‘न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई …’ ऐसा प्यार ऑनस्क्रीन तो कई बार देखने को मिल जाता है, लेकिन रियल लाइफ में ऐसा प्यार कम ही दिखता है. हालांकि, बॉलीवुड में ऐसे कई कपल्स हैं जिन्होंने उम्र के बंधन को तोड़कर सिर्फ अपने दिल की आवाज सुनी. आज ऐसे ही 5 कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बिना किसी झिझक के अपने प्यार को समाज और दुनियादारी से ऊपर रखा.
किसी ने सच ही कहा है प्यार की कोई उम्र नहीं होती है, प्यार तो बस हो जाता है. इन बॉलीवुड कपल्स ने आधी उम्र में शादी कर दुनिया भर के लिए मिसाल कायम की है. तो चलिए जानते हैं इन कपल्स की लव लाइफ के बारे में-
दिग्गज एक्टर कबीर बेदी की जिंदगी में प्यार ने एक या दो बार नहीं बल्कि चार बार दस्तक दी. इस एक्टर ने पहली शादी 1969 में प्रोतिमा बेदी से की थी, लेकिन 1974 में इस कपल का तलाक हो गया था. फिर एक्टर की जिंदगी में एक ब्रिटिश फैशन डिजाइनर और निक्की बेदी ने दस्तक दी, पर पहली शादी की तरह ही उनकी ये दोनों शादियां भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाईं. फिर कबीर बेदी की लाइफ में एंट्री हुई 30 साल छोटी परवीन दुसांझ की. सालों तक डेट करने के बाद 2016 में कबीर बेदी ने परवीन दुसांझ से शादी कर ली. दिलचस्प बात तो ये है कि एक्टर की चौथी पत्नी उनकी बेटी-एक्ट्रेस पूजा बेदी से भी 5 साल छोटी हैं.
हिंदी, मराठी और टीवी इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस सुहासिनी मुले ने 60 की उम्र में शादी कर सबके लिए एक मिसाल कायम कर दी. इस एक्ट्रेस ने समाज और परिवार के दबाव में आकर शादी नहीं की, बल्कि उन्होंने सालों तक सही पार्टनर का इंतजार किया. सुहासिनी मुले ने साल 2011 में अतुल गुर्टू को अपना जीवनसाथी बना लिया. इस कपल की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी.
नीना गुप्ता ने अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ से भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. नीना गुप्ता हमेशा से ही अपने समय से काफी आगे की सोच रखती हैं. इस एक्ट्रेस ने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की परवरिश अकेले ही की है. सालों तक सिंगल रहने के बाद 54 की उम्र में नीना गुप्ता को उनका हमसफर मिल गया. 2008 में नीना गुप्ता विवेक मेहरा संग परिणय सूत्र में बंध गई थीं.
संजय दत्त भी तीन बार दूल्हा बन चुके हैं. इस एक्टर ने पहली शादी 1987 में एक्ट्रेस ऋचा शर्मा से की थी. लेकिन 1996 में ऋचा शर्मा की मौत हो गई थी जिसके बाद संजय दत्त ने 1998 में मॉडल रिया पिल्लई से शादी की. 2008 में इस कपल का तलाक हो गया और फिर संजय दत्त की लाइफ में मान्यता दत्त की एंट्री हुई. 2008 में संजय दत्त ने 48 की उम्र में 20 साल छोटी मान्यता से शादी कर ली. आज इस कपल के दो बच्चे भी हैं.
एक्टर और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन ने 52 की उम्र में दूसरी शादी कर सभी को हैरान कर दिया था. मिलिंद सोमन ने 2006 में फ्रेंच एक्ट्रेस मायलीन जम्पानोई से पहली शादी की थी, लेकिन उनकी ये शादी केवल 3 साल तक ही चल पाई थी. 2018 में मिलिंद सोमन ने अपने से 26 साल छोटी अंकिता कोंवर का हाथ थाम लिया था. आज मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
18 की उम्र में शादी करना चाहती थीं ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा, पर 40 में मिला सच्चा प्यार, शाहरुख से खास कनेक्शन
IMA Passing Out Parade: ग्रेजुएशन सेरेमनी में जेंटलमैन कैडेट्स को मिली डिग्री, तस्वीरों में देखिए जाबांज सैन्य अधिकारी बनने का सफर
Asia Cup के लिए टीम इंडिया घोषित, पाकिस्तान से विदेशी धरती पर होगी भिड़ंत, अब होगा हिसाब