6 Bollywood Movies With Unexpected Ending- बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिनकी कहानी फिल्म खत्म होने के बाद भी दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. जिन्हें देखने के बाद ऑडियंस के जहन से वह फिल्म निकलती नहीं है. वह उनके दिलों- दिमाग में रम जाती है. आज बॉलीवुड की ऐसी ही सस्पेंस फिल्मों के बारे में ही हम आपको बताने जा रहे हैं. जिनकी कहानी ने ऑडियंस के होश उड़ा दिए थे. अगर आप भी सस्पेंस फिल्मों के दीवाने हैं तो ये 6 फिल्में देखना तो बनता ही है.
आज हम आपको 6 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ट्विस्ट एंड टर्न से भरपूर हैं. फिल्म की शरुआत से लेकर इंटरवल तक आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि ये फिल्म की कहानी क्या मोड़ लेने वाली है. तो चलिए, जानते हैं बॉलीवुड की 6 बेस्ट सस्पेंस फिल्मों के बारे में-
आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की फिल्म ‘अंधाधुन’ बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों में शुमार है. पूरी फिल्म के दौरान आप बस यही सोचते रह जाएंगे कि क्या आयुष्मान सच में अंधे हो गए हैं या नहीं, लेकिन फिल्म खत्म होने तक आप सच्चाई का जरा भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे. (फाइल फोटो)
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ की कहानी इंटरवल से पहले तक कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर रहती हैं. लेकिन इंटरवल के बाद इस फिल्म की कहानी एक नया ही मोड़ ले लेती है. कॉमेडी और सस्पेंस के साथ इस फिल्म में एक बहुत ही सीरियस टॉपिक को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है. (फाइल फोटो)
विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ की कहानी वाकई दमदार है. पूरी फिल्म के दौरान एक मिनट भी आप अपनी सीट से उठ नहीं पाएंगे. सस्पेंस से भरपूर ये थ्रिलर फिल्म विद्या बालन के करियर की बेस्ट फिल्मों में शामिल है. (फाइल फोटो)
आमिर खान, करीना कपूर और रानी मुखर्जी जैसी उम्दा स्टार कास्ट के साथ-साथ फिल्म ‘तलाश’ की कहानी भी जबरदस्त है. ट्विस्ट, टर्न, सस्पेंस और रोमांस से भरपूर इस फिल्म की शुरुआत में आपको जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि इसकी एंडिंग कैसी होगी. (फाइल फोटो)
तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बदला’ बहुत बड़े बजट की फिल्म नहीं है. लेकिन इस फिल्म के ट्विस्ट एंड टर्न किसी हॉलीवुड फिल्म की कहानी को भी टक्कर दे सकते हैं. पूरे फिल्म के दौरान ‘बदला’ का सस्पेंस आपको सीट पर बांधे रखता है. बता दें, ये फिल्म स्पैनिश फिल्म ‘द इनविजिबल गेस्ट’ की हिंदी रीमेक है. (फाइल फोटो)
2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. फरहान अख्तर और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. (पोस्टर)