बॉलीवुड बेवाक 'क्वीन' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने ड्रेस सेंस और महिलाओं की आजादी को लेकर दिये गए एक बयान को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. यूजर्स उनके स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक बना रहे हैं. हालांकि कईयों ने उनकी बातों को सपोर्ट करते हुए उनके लुक की तारीफें की.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @kanganaranau)
कंगना ने पहली बार कुछ नया नहीं किया है, इससे पहले भी वह अतरंगी रिवीलिंग ड्रेस की लेकर चर्चा बटोर चुकी हैं. कंगना की ये फोटो साल 2018 की है. जब वह कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) दूसरे दिन में रेड कॉर्पेट पर इस ड्रेस पहनकर सामने आई थीं. तब लोगों ने उनका लुक देखकर उन्हें फीमेल माइकल जैक्सन कहकर खूब ट्रोल किया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @kanganaranau)
कंगना की ये तीसरी तस्वीर साल 2019 की है. जब फ्रेंच रिवेरा में वेकेशन मनाने के लिए पहुंची हुई थी और बीच पर रिवीलिंग अंदाज में पोज दे कर सोशल मीडिया पर हाहाकार मचा दी थी. बता दें कंगना इस फोटो को लेकर इसलिए ट्रोल हुईं थी क्योंकि उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) उसी दौरान रिलीज हुई थी. ऐसे में कंगना का ये अंदाज लोगों को पसंद नहीं आई थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @kanganaranau)
साल 2019 में कंगना की ये भी तस्वीर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस फोटो में यूं तो कंगना का सब कुछ ठीक था लेकिन उन्होंने ड्रेस के नीचे जो इनवियर पहना था, उसे देख लोगों के होश उड़ गए थे. लोगों को ये समझ में नहीं आया कि कंगना इस खूबसूरत ड्रेस में कुछ अजीब तरीके से क्यों पोज दी. वो इसमें क्या शो करना चाहती थीं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @kanganaranau)
कंगना ने अपनी इस थ्रोबैक तस्वीर को साल 2020 में इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- 'एक महिला की करुणा और नम्रता को अक्सर उसकी कमजोरी के लिए लिया जाता है, कभी किसी को उस बिंदु पर न धकेलें जहां उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, आप उन्हें केवल एक स्वतंत्रता देते हैं जो बहुत से लोग नहीं जानते हैं, ऐसे लोग न केवल खतरनाक होते हैं बल्कि घातक भी होते हैं'. कंगना ने ये स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर लागातार ट्रोल होने पर दी थी. हालांकि बाद फिर अपने इस बोल्ड लुक और बयान से खबरों में छा गई थीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @kanganaranau)
बता दें इसी साल अपने ग्रीन आउटफिट को जहां भी चर्चे में थी कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक रिवीलिंग लुक शेयर कर तहलका मचा थी. इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने गालिब के एक शेर का हवाला देते हुए कैप्शन में लिखा था- 'मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पर दम निकले'. यूजर्स को कंगना का स्टेटमेंट तो समझ नहीं आया लेकिन लोगों ने लुक को खूब पसंद किया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @kanganaranau)
यहां कंगना रनौत के और भी ऐसे लुक हैं, जिसे देख आप उनकी हालिया स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने की वजह को बखूबी समझ सकते हैं. आपको याद दिला दें कि बीते मंगलवार को कंगना ने ये कहते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया कि 'इस फैक्ट पर जोर देना चाहती हूं कि एक औरत क्या पहनती है और क्या पहनना भूल जाती है ये पूरी तरह से उनका मामला है न कि आपका.'(फोटो साभार इंस्टाग्राम @kanganaranau)
बता दें कि कंगना सिर्फ यहीं रुकी, इस पोस्ट के बाद उन्होंने ब्रालेस स्लीवलैस ट्रांसपेरेंट टॉप और मैचिंग ट्राउजर में अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि मैंने अपनी बात रख दी, अब मैं ऑफिस जा सकती हूं, बाय.' कंगना की ये बातें सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ हजम नहीं हो रही हैं और इस वजह से वह फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @kanganaranau)
मुग्धा चापेकर ‘संयोगिता’ से हुई थीं फेमस, धर्मेंद्र संग फिल्म में कर चुकी हैं काम, अब ‘प्राची’ बन जीत रहीं दिल
Xiaomi 13 Pro का बाजार खत्म कर देगा ओप्पो का नया फोन! पूरे 1-इंच का है कैमरा सेंसर
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर