कंगना रनौत अब तक इन अतरंगी कपड़ों को लेकर हो चुकी हैं ट्रोल, चर्चे में खूब रहा 'क्वीन' के ये 12 सिजलिंग लुक

Kangana Ranaut Criticised For Clothing: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो लाइम लाइट में बने रहने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख देती या शेयर कर देती जो यूजर्स को पचा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. भले आज कल कंगना अपने आउटफिट और बयान को लेकर चर्चे में है, लेकिन इससे पहले भी कंगना कई बार कुछ ऐसा पहनकर फैंस के सामने आ चुकी हैं, जिसे देखकर हर कोई अवाक रह गया. चलिए एक नजर डालते हैं कंगना के उन आउटफिट्स पर जिन्हें लेकर वह ट्रोल हो चुकी हैं.

First Published: