Home / Photo Gallery / entertainment /kangana ranaut starrer dhaakad screening arjun rampal divya dutta and lock upp contestant ...

‘धाकड़’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में कंगना रनौत संग नजर आए Lock Upp कंटेस्टेंट्स, पायल रोहतगी की मौजूदगी ने चौंकाया

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर ‘धाकड़’ (Dhakad) आज थियेटर में रिलीज हो गई. इस फिल्म में कंगना एक नए अवतार में नजर आ रही हैं. बीती रात फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई थी. इस मौके पर अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता के अलावा ‘लॉक अप’ (Lock Upp) के कंटेस्टेंट भी पहुंचें हुए थे.

01

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एक्शन फिल्म ‘धाकड़’ (Dhakad) की स्क्रीनिंग में फिल्म के एक्टर्स के अलावा ‘लॉक अप’ (Lock Upp) के कंटेस्टेंट मौजूद रहें. कंगना के डेब्यू रियलिटी शो के कंटेस्टेंट सपोर्ट करने आए हुए थे. पायल रोहतगी की मौजूदगी ने लोगों को चौंकाया. (फोटो साभार: viral bhayani)

02

वोमेन सेंट्रिंक एक्शन फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना रनौत का जबरा दमदार अंदाज में पर्दे पर कहर मचा रही हैं. (फोटो साभार: viral bhayani)

03

कंगना रनौत जहां ‘धाकड़’ फिल्म में स्टंट करते नजर दिखेंगी वहीं अर्जुन रामपाल विलेन के रुप में और दिव्या दत्ता माफिया के किरदार में नजर आएंगी. (फोटो साभार: viral bhayani)

04

‘लॉक अप’ कंटेस्टेंट कंगना रनौत की रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद थे. (फोटो साभार: viral bhayani)

05

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला सैताशी के साथ आए थे. दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ था. (फोटो साभार: viral bhayani)

06

मुनव्वर फारूकी स्काई ब्लू शर्ट में नजर आए तो नाजिला पिंक कलर के जंपसूट में स्टाइलिस्ट लग रही थीं. दोनों कैमरे के सामने पोज देते नजर आए. (फोटो साभार: viral bhayani)

07

वहीं सायशा शिंदे और पूनम पांडे एक दूसरे के साथ पैपराजी को पोज देती नजर आईं. (फोटो साभार: viral bhayani)

08

स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर पायल रोहतगी भी मौजूद थीं. पायल ने शो के बाद कंगना को काफी भला-बुरा कहा था इसलिए स्क्रीनिंग में उनकी मौजूदगी ने लोगों को चौंकाया. (फोटो साभार: viral bhayani)

09

इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता, शारिब हाशमी, सास्वत चटर्जी दमदार भूमिका में हैं. (फोटो साभार: viral bhayani)

10

रजनीश ‘राजी’ घई के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘धाकड़’ में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. (फोटो साभार: viral bhayani)

11

‘धाकड़’ फिल्म को दीपक मुकुट और सोहेल मकलई ने प्रोड्यूस किया है. (फोटो साभार: viral bhayani)

12

कंगना रनौत की तरफ से रखी गई इस स्पेशल स्क्रीनिंग में कई लोग पहुंचें हुए थे. (फोटो साभार: viral bhayani)

  • 12

    ‘धाकड़’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में कंगना रनौत संग नजर आए Lock Upp कंटेस्टेंट्स, पायल रोहतगी की मौजूदगी ने चौंकाया

    कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एक्शन फिल्म ‘धाकड़’ (Dhakad) की स्क्रीनिंग में फिल्म के एक्टर्स के अलावा ‘लॉक अप’ (Lock Upp) के कंटेस्टेंट मौजूद रहें. कंगना के डेब्यू रियलिटी शो के कंटेस्टेंट सपोर्ट करने आए हुए थे. पायल रोहतगी की मौजूदगी ने लोगों को चौंकाया. (फोटो साभार: viral bhayani)

    MORE
    GALLERIES