Home / Photo Gallery / entertainment /kangana ranaut whose alleged love affair with hrithik roshan created controversies target ...

महेश भट्ट ने फेंकी चप्पल, अपनी ही फिल्म के प्रीमियर से भगाई गईं 'पंगा क्वीन', कंगना रनौत से जुड़े हैं ये 10 बड़े विवाद

Kangana Ranaut Birthday: कंगान रौनत 4 नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं. अपनी फिल्मों के लिए जितनी सुर्खियां बटोरती हैं, उससे ज्यादा अपने तीखे तेवरों के लिए जानी जाती हैं. परिवार के खिलाफ जाकर फिल्मों में आईं, पहले काम के लिए स्ट्रगल किया, अपनी जगह बनाई और फिर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म के खिलाफ झंडा उठाकर पूरी इंडस्ट्री के खिलाफ ही मुहिम छेड़ी. आज कंगना सिर्फ एक्ट्रेस नहीं हैं, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं.

01

कंगान रौनत आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में लोग उन्हें 'पंगा क्वीन' के नाम से भी जानते हैं, क्योंति रियल लाइफ में उन्होंने एक-दो नहीं कई पंगे लिए हैं. 4 नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के लिए जितनी सुर्खियां बटोरती हैं, उससे ज्यादा अपने तीखे तेवरों के लिए जानी जाती हैं. परिवार के खिलाफ जाकर फिल्मों में आईं, पहले काम के लिए स्ट्रगल किया, अपनी जगह बनाई और फिर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म के खिलाफ झंडा उठाकर पूरी इंडस्ट्री के खिलाफ ही मुहिम छेड़ी. आज कंगना सिर्फ एक्ट्रेस नहीं हैं, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं. 'आजादी' वाले बयान पर विवाद वाला बयान हो या महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी, पुलवामा हमले के बाद शबाना आजमी पर तीखी टिप्पणी हो या किसान आंदोलन के दौरान बुजुर्ग महिला को लेकर ट्वीट. कंगना के विवादों की लिस्ट कम नहीं है.

02

महेश भट्ट की फिल्मों से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वालीं कंगना रनौत ने आरोप लगाया था कि महेश भट्ट ने ही उन्हें अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में जाने से रोका और उनके ऊपर चप्पल मारी थी. एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया था कि वो लम्हे फिल्म के दौरान महेश भट्ट ने उन्हें अपने एडिटिंग रूम बुलाकर 'धोखा' फिल्म ऑफर की थी, जिसको उन्होंने ठुकरा दिया था. फिल्म को ठुकराने पर महेश भट्ट इतने आक्रोश में आ गए कि वो उठकर उन्हें मारने वाले थे. बाद में उनकी बेटी पूजा भट्ट ने उन्हें पकड़कर रोका था, जिसके बाद किसी तरह कंगना वहां से निकली थीं. बाद में जब एक्ट्रेस 'वो लम्हे' फिल्म के प्रीमियर पर पहुंची तो महेश भट्ट ने गेट पर आकर उनपर चप्पल फेंक कर मारी थी. फाइल फोटो

03

कंगना रनौत के विवादों के बारे में बात हो और आदित्य पंचोली का नाम न हो, ये भला कैसे हो सकता है. 'पंगा क्वीन' जब मुंबई में स्ट्रगल कर रही थीं, तब उनका नाम आदित्य पंचोली से जुड़ा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कंगना को एक नया घर खरीद कर दिया था, जहां आदित्य उनसे मिलने जाते थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी थे. हालांकि, बाद में कंगना ने मीडिया के सामने आकर आदित्य पर ये आरोप लगाकर उनसे रिश्ता तोड़ लिया था कि आदित्य उनका शारीरिक शोषण करते थे. फाइल फोटो

04

आदित्य पंचोली के बाद कंगना का नाम शेखर सुमन के बेटे अध्ययन के साथ जुड़ा. फिल्म के सेट से शुरू हुई दोस्ती फिर प्यार में बदली. एक साल तक साथ दोनों का प्यार चला और फिर ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद अध्ययन ने इंटरव्यू में बयान दिया कि कंगना पर काला जादू करने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने ये भी कहा था कि एक्ट्रेस उनसे मारपीट और गाली-गलौज करती हैं.  फाइल फोटो

05

कंगना 2009 से 2013 तक ऋतिक के साथ रिलेशनशिप में रही थीं. कहा जाता है ऋतिक का पत्नी सुजौन से साथ रिश्ता टूटने की वह उनका कंगना के करीब आना ही थी. लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों का विवाद खूब चर्चा में रहा. 2016 में एक शो पर कंगना ने ऋतिक को सिली एक्स कहा था और दावा किया था कि सबूत के तौर पर उनके पास वो मेल हैं, जो ऋतिक ने उन्हें रिलेशनशिप में रहने के दौरान किए थे. इसे लेकर ऋतिक ने कंगना के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी. फाइल फोटो

06

जावेद अख्तर के साथ भी कंगना रनौत का तगड़ा विवाद हुआ. कंगना ने सुशांत के निधन के बाद बॉलीवुड में मौजूद एक 'कोटरी' का जिक्र करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान उनका नाम घसीटा, जिसके बाद गीतकार आगबबूला हो गए. उन्होंने साल 2020 में अदालत में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें दावा किया गया था कि कंगना ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिया, जिसकी वजह से कथित तौर पर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. ये केस अभी भी चल रहा है. फाइल फोटो

07

तापसी पन्नू के साथ कैट फाइट भी कंगना की हो चुकी है. कंगना और तापसी पन्नू की नेपोटिज्म को लेकर जंग छिड़ चुकी है. दरअसल, अपनी बहन रंगोली के तापसी को कंगना की 'सस्ती कॉपी' कहे जाने के बाद दोनों एक्ट्रेस के बीच झगड़ा और बढ़ गया था. फाइल फोटो

08

'तनु वेड्स मनु' में साथ काम कर चुकीं स्वरा भास्कर और कंगना रनौत के बीच हुई लड़ाई भी किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने स्वरा को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा था. फाइल फोटो

09

बॉलीवुड में रहकर कंगना ने बॉलीवुड सेलेब्स से खूब पंगा लिया. करण जौहर के साथ उनका विवाद किसी से छिपा नहीं है. कॉफी विद करण शो में आकर 'मी टू' पर करण की तरफ से कोई भी बयान नहीं आने पर उनकी खिंचाई की थी. इसके साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उन्हें नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाले शख्स बताया था.

10

साल 2020 में कंगना रनौत और महाराष्ट्र की सत्ता पर तब काबिज उद्धव ठाकरे की सरकार के बीच जमकर बवाल हुआ था. BMC ने कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलवा दिया था. बस फिर क्या था, कंगना ने महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे को बहुत खरी-खोटी सुनाई थी, जिस वजह से उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज हुआ था.फाइल फोटो

11

पंजाब में कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों को कंगना ने आतंकवादी बताते हुए कहा था कि वो देश को दो भागों में बांट रहे हैं. उन्होंने रिहाना के ट्वीट पर रिएक्ट कर ये सारी बातें कही थीं. कंगना के इस बयान के बाद किसानों की तरफ से खूब हंगामा भी हुआ था. कर्नाटक में तो उनके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया गया था. फाइल फोटो

  • 11

    महेश भट्ट ने फेंकी चप्पल, अपनी ही फिल्म के प्रीमियर से भगाई गईं 'पंगा क्वीन', कंगना रनौत से जुड़े हैं ये 10 बड़े विवाद

    कंगान रौनत आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में लोग उन्हें 'पंगा क्वीन' के नाम से भी जानते हैं, क्योंति रियल लाइफ में उन्होंने एक-दो नहीं कई पंगे लिए हैं. 4 नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के लिए जितनी सुर्खियां बटोरती हैं, उससे ज्यादा अपने तीखे तेवरों के लिए जानी जाती हैं. परिवार के खिलाफ जाकर फिल्मों में आईं, पहले काम के लिए स्ट्रगल किया, अपनी जगह बनाई और फिर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म के खिलाफ झंडा उठाकर पूरी इंडस्ट्री के खिलाफ ही मुहिम छेड़ी. आज कंगना सिर्फ एक्ट्रेस नहीं हैं, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं. 'आजादी' वाले बयान पर विवाद वाला बयान हो या महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी, पुलवामा हमले के बाद शबाना आजमी पर तीखी टिप्पणी हो या किसान आंदोलन के दौरान बुजुर्ग महिला को लेकर ट्वीट. कंगना के विवादों की लिस्ट कम नहीं है.

    MORE
    GALLERIES