नई दिल्लीः एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी पति को खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने hubby करण सिंह ग्रोवर के साथ फोटो शेयर की हैं और उन्हें बर्थडे की बधाई दी है. (फोटो साभार : Instagram/bipashabas)
बिपाशा ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें उनकी बॉन्डिंग देखते ही बनती है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, साल का यह मेरा दूसरा पसंदीदा दिन है. हैप्पी बर्थडे करण. आई लव यू. दोनों अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.(फोटो साभार : Instagram/bipashabas)
करण का आज के दिन 1982 को दिल्ली में जन्म हुआ था, पर स्कूली पढ़ाई सऊदी अरब (Saudi Arab) में हुई. (फोटो साभार : Instagram/bipashabasu/iamksgofficial)
करण ने होटल मैनेजमेंट में डिग्री लेने के बाद बतौर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव काम भी किया है. (फोटो साभार : Instagram/bipashabas)
करण देखने में अच्छे लगते ही हैं, तो मॉडलिंग में करियर बनाने के बारे में सोचा. साल 2004 में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की. उन्हें मोस्ट पॉपुलर मॉडल का अवॉर्ड भी मिल चुका है. (फोटो साभार : Instagram/bipashabas)
मॉडलिंग में सफल होने के बाद उनके पास कई सीरियलों के ऑफर आए. (फोटो साभार : Instagram/bipashabas)
उन्होंने MTV के शो कितनी मस्त है ये जिंदगी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्हें स्टार वन के शो दिल मिल गए से खूब लोकप्रियता मिली थी. (फोटो साभार : Instagram/bipashabas)
करण के कई लड़कियों के साथ अफेयर रहे हैं. उन्होंने 2008 में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी की थी. यह लव मैरिज थी, लेकिन उनकी शादी 10 महीने ही चल पाई थी. (फोटो साभार : Instagram/bipashabas)
ऐसी चर्चाएं भी थीं कि करण का अफेयर रियलिटी शो झलक दिखला जा की कोरियोग्राफर निकोल से भी रहा है. उन्होंने श्रद्धा से तलाक के बाद 2012 में जेनिफर विंगेट से शादी कर ली थी. लेकिन यह रिश्ता भी कुछ समय तक ही चला. आखिर में उन्हें बिपाशा बसु का साथ मिला. 30 अप्रैल 2016 को दोनों ने शादी कर ली थी. (फोटो साभार : Instagram/bipashabas)