रणधीर कपूर की 'गृह प्रवेश' पूजा में शामिल हुईं करीना कपूर और करिश्मा कपूर, सामने आईं PHOTOS

हाल में रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने कहा था कि वे अपनी पत्नी बबीता कपूर (Babita Kapoor) और बेटियों करीना कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के करीब जाने के लिए मुंबई के चेंबूर स्थित अपना पुश्तैनी घर बेचेंगे.

01

रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) की बेटियां करीना कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) 2 जुलाई को अपने पिता के नए घर पहुंचीं. रणधीर की भाभी नीतू कपूर (Neetu Kapoor), भतीजी रिद्धिमा कपूर साहनी और भतीजा आदर जैन (Aadar Jain) भी गृह प्रवेश की पूजा में शामिल हुए. (फोटो साभारः Viral Bhayani)

02

करीना कपूर अपने पिता रणधीर कपूर के नए घर गई थीं, जिसकी कई फोटोज सामने आई हैं. करीना ने सफेद रंग का अनारकली सूट पहना हुआ है और बाल बांधे हुए हैं. (फोटो साभारः Viral Bhayani)

03

एक्ट्रेस ने घर में दाखिल होने से पहले, अपना मास्क उतार कर तस्वीरें खिंचवाई थीं. (फोटो साभारः Viral Bhayani)

04

सफेद सलवार सूट पहने हुए करिश्मा कपूर और गुलाबी सलवार सूट पहने हुए नीतू कपूर की तस्वीरें सामने आई हैं. (फोटो साभारः Viral Bhayani)

05

नीतू की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और भतीजे आधार जैन भी रणधीर के नए घर पहुंचे थे. (फोटो साभारः Viral Bhayani)

06

इस साल की शुरुआत में, रणधीर कोविड-19 से संक्रमित हुए थे. उन्हें तब मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी थी और उन्हें कुछ ही दिनों में छुट्टी दे दी गई थी. (फोटो साभारः Viral Bhayani)

07

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणधीर ने हाल में कहा था कि वे अपनी पत्नी बबीता कपूर और बेटियों करीना और करिश्मा के करीब जाने के लिए मुंबई के चेंबूर स्थित अपना पुश्तैनी घर बेचेंगे. (फोटो साभारः Viral Bhayani)

08

करीना ने फरवरी में अपने पति सैफ अली खान के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बच्चे की छोटी सी झलक पोस्ट की थी. करीना ने अपने दूसरे बच्चे का चेहरा और नाम अब तक नहीं बताया है. (फोटो साभारः Viral Bhayani)

09

करीना अगली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगी, जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में होंगे. वे लगभग एक दशक के बाद पर्दे पर फिर से साथ नजर आएंगे. वे आखिरी बार 2012 में फिल्म 'तलाश: द आंसर लाइज विदिन' में नजर आए थे.

10

लाल सिंह चड्ढा के अलावा, करीना ने करण जौहर की फिल्म तख्त भी साइन की है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर भी हैं. (फोटो साभार: actorsaifalikhan/Instagram)

  • 10

    रणधीर कपूर की 'गृह प्रवेश' पूजा में शामिल हुईं करीना कपूर और करिश्मा कपूर, सामने आईं PHOTOS

    रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) की बेटियां करीना कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) 2 जुलाई को अपने पिता के नए घर पहुंचीं. रणधीर की भाभी नीतू कपूर (Neetu Kapoor), भतीजी रिद्धिमा कपूर साहनी और भतीजा आदर जैन (Aadar Jain) भी गृह प्रवेश की पूजा में शामिल हुए. (फोटो साभारः Viral Bhayani)

    MORE
    GALLERIES