Home / Photo Gallery / entertainment /kareena kapoor co actor tusshar kapoor karan johar to kamal hassan 5 celebs taking respons...

बॉलीवुड के 5 सिंगल फादर, पिता के साथ निभा रहे मां की भी जिम्मेदारी, 1 ने तो करीना कपूर के साथ की थी शुरुआत

मुंबई. अक्सर कहा जाता है कि मां की जिम्मेदारी निभाना आसान नहीं है. बच्चों की परवरिश में मां का अहम किरदार होता है लेकिन कई बार परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि बच्चों को मां का प्यार नहीं मिल पाता. मनोरंजन की दुनिया में भी कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो अकेले कि पिता और मां की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. इनमें करण जौहर, चंद्रचूण सिंह से लेकर कमल हासन तक का नाम शामिल है.

01

मनोरंजन की दुनिया में कई उदाहरण हैं, जिनमें सेलेब्स अकेले ही ​पिता के तौर पर अपनी सारी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. इन सेलेब्स ने शादी नहीं की या फिर इनकी शादियां टूट गईं. लेकिन ये अपने बच्चों की परवरिश बखूबी कर रहे हैं.

02

बॉलीवुड की दुनिया का बड़ा नाम करण जौहर ने शादी नहीं की. उन्होंने साल 2017 में आईवीएफ के जरिए रूही और यश का अपने घर स्वागत किया था. करण दोनों के साथ अक्सर अपने फोटोज शेयर करते रहते हैं. एक इंटरव्यू में उनका कहना कि वे बच्चों को ढेर सारा प्यार देने की कोशिश करते हैं. इसके साथ ही उन्हें सही गलत की जानकारी भी देते रहते हैं.

03

फिल्मी दुनिया में चंद्रचूण सिंह ने शुरुआती दिनों में काफी नाम कमाया था. इसके बाद वे कुछ वक्त के लिए फिल्मों से गायब हो गए थे. बीते दिनों वे 'आर्या' और 'कठपुतली' में नजर आए थे. साल 2007 में उनके घर बेटा शारनजय हुआ था. तब उन्होंने कॅरियर में ब्रेक लेकर सिंगल फादर के तौर पर उसकी परवरिश करने का निर्णय लिया था. उनका कहना है कि एक वक्त पर बेटे को टाइम देना मेरे लिए ज्यादा जरूरी था.

04

करीना कपूर के साथ 'मुझे कुछ कहना है' से तुषार कपूर ने बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्मी दुनिया में तुषार का सिक्का ज्यादा नहीं चल पाया. उसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख लिया था. साल 2016 में आईवीएफ के जरिए उनके घर लक्ष्य कपूर आए थे. तुषार अपना ज्यादातर समय लक्ष्य के साथ बिताना पसंद करते हैं. तुषार अपने कई इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि सिंगल फादर के तौर पर वे जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं.

05

इस लिस्ट में साउथ सुपर स्टार कमल हासन का नाम भी शामिल है. कमल और सारिका साल 2004 में अलग हो थे. इसके बाद कमल ने अपनी दोनों बेटियों अक्षरा और श्रुति हासन की परवरिश अकेले की. पिता के तौर पर कमल ने अपनी हर जिम्मेदारी बखूबी निभाई.

06

बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर राहुल बोस भी सिंगल फादर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उन्होंने साल 2007 में अंडमान निकोबार से 6 बच्चों को गोद लिया था. इसके बाद से वे इन सभी को अच्छी परवरिश देने की कोशिश कर रहे हैं. वे बच्चों के लिए चैरिटी भी करते रहते हैं. (सभी फोटोज सेलेब इंस्टाग्राम)

  • 06

    बॉलीवुड के 5 सिंगल फादर, पिता के साथ निभा रहे मां की भी जिम्मेदारी, 1 ने तो करीना कपूर के साथ की थी शुरुआत

    मनोरंजन की दुनिया में कई उदाहरण हैं, जिनमें सेलेब्स अकेले ही ​पिता के तौर पर अपनी सारी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. इन सेलेब्स ने शादी नहीं की या फिर इनकी शादियां टूट गईं. लेकिन ये अपने बच्चों की परवरिश बखूबी कर रहे हैं.

    MORE
    GALLERIES