Home / Photo Gallery / entertainment /kareena kapoor priyanka chopra to rekha jaya bachchan 8 bollywood actresses who hated each...

8 एक्ट्रेसेस के बीच 36 का आंकड़ा, कोई फिल्म तो कोई अफेयर की वजह से बनी 'दुश्मन', एकदूसरे को नहीं भाती फूटी आंख

Bollywood actresses who hate each other: फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त कंपटीशन होता है, बावजूद इसके कई एक्ट्रेसेस एक दूसरे की अच्छी दोस्त बन जाती हैं तो कई कट्टर दुश्मन. कुछ के रिश्ते प्रेम संबंधों की वजह से खराब होते हैं तो कुछ फिल्मों की वजह से एक दूजे की दुश्मन बन बैठती हैं. ऐसे ही उन 8 एक्ट्रेसेस के बारे में आपको बताएंगे जो एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करती हैं.

01

मुंबई: बॉलीवुड में स्टारडम को लेकर कई एक्टर्स के बीच टशन देखने को मिलता है. कुछ एक्ट्रेस के बीच की दोस्ती इसी वजह से बनते बनते रह जाती है, वहीं कई बार अफेयर की वजह से भी 36 का आंकड़ा हो जाता है. कई तो किसी पार्टी या फिल्म समारोह में एक दूसरे को देख जबरन मुस्करा देती हैं तो कई तो एक दूसरे को देखना ही नहीं चाहती हैं. इस फेहरिस्त में जया बच्चन (Jaya Bachchan-Rekha)-रेखा से लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor)-प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) तक शामिल हैं. चलिए आज बॉलीवुड की 8 हसीनाओं के बीच झगड़े की वजह बताते हैं.

02

करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा, दोनों ही बॉलीवुड की फेमस और सफल एक्ट्रेस मानी जाती हैं. प्रियंका तो अब हॉलीवुड तक अपनी पहुंच बना चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘ऐतराज’ निगेटिव रोल प्ले करने के बावजूद करीना से अधिक प्रियंका की तारीफ हुई तो इनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई. इनके रिश्ते और खराब हो गए जब करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ पर करीना ने प्रिंका के लहजे पर कमेंट करते हुए बनावटी बताया. इसके अलावा प्रियंका और करीना के बीच जंग की एक बड़ी वजह शाहिद कपूर भी बताए जाते हैं. (फोटो साभार: priyankachopra/kareenakapoorkhan/Instagram)

03

अब बात कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण की. दोनों ही एक्ट्रेस बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. दोनों ने एक से बढ़कर एक फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं और दे रही हैं. इनकी जंग स्टारडम तक ही सीमित नहीं है बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी रही. हालांकि अब दोनों ही शादी कर अपनी-अपनी दुनिया में खुश हैं लेकिन रणबीर कपूर की वजह से दीपिका-कैटरीना के बीच जो दरार आई वो अब तक पाटी नहीं जा सकी है. कहते हैं कि दीपिका-रणबीर के बीच का अफेयर कैटरीना की वजह से खत्म हुआ था. दीपिका से रिश्ता तोड़ रणबीर कैटरीना के सात रिलेशनशिप में आ गए थे. हालांकि तीनों ही एक्टर ने अलग-अलग लाइफ पार्टनर चुना. (फोटो साभार: katrinakaif/deepikapadukone/Instagram)

04

फिल्म ‘चलते-चलते’ की वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन और रानी मुखर्जी के बीच रिश्ते खराब हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान के साथ पहले ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था, उस समय ऐश्वर्या और सलमान खान रिलेशनशिप में थे. सलमान अक्सर फिल्म सेट पर पहुंच कर हंगामा करते थे, जिसकी वजह से मेकर्स ने ऐश्वर्या की जगह रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया. इस बात से ऐश्वर्या रानी से नाराज हो गईं. वहीं रानी की शादी पहले अभिषेक बच्चन से होने वाली थी और बाद में ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू बन गईं. (फोटो साभार: aishwaryaraibachchan_arb/YRF/Instagram)

05

अब बात उन दो एक्ट्रेसेस की, जिनकी चर्चा 50 साल से जारी है. हम बात कर रहे हैं रेखा और जया बच्चन की. इनके बीच दुश्मनी की वजह अमिताभ बच्चन हैं. अमिताभ और रेखा के अफेयर के तमाम किस्से आज भी सुनाए जाते हैं. इसी वजह से जया और अमिताभ की गृहस्थी टूटते टूटते बची. हालांकि पर्दे पर रेखा-अमिताभ की जोड़ी बहुत पसंद की गई लेकिन जया के कड़े तेवर को देखते हुए अमिताभ ने रेखा के साथ फिल्में करने से इनकार कर दिया. जया-रेखा के बीच की तल्खी आज भी खत्म नहीं हुई है. (फोटो साभार: bombaybasanti/bachchan/Instagram)

  • 05

    8 एक्ट्रेसेस के बीच 36 का आंकड़ा, कोई फिल्म तो कोई अफेयर की वजह से बनी 'दुश्मन', एकदूसरे को नहीं भाती फूटी आंख

    मुंबई: बॉलीवुड में स्टारडम को लेकर कई एक्टर्स के बीच टशन देखने को मिलता है. कुछ एक्ट्रेस के बीच की दोस्ती इसी वजह से बनते बनते रह जाती है, वहीं कई बार अफेयर की वजह से भी 36 का आंकड़ा हो जाता है. कई तो किसी पार्टी या फिल्म समारोह में एक दूसरे को देख जबरन मुस्करा देती हैं तो कई तो एक दूसरे को देखना ही नहीं चाहती हैं. इस फेहरिस्त में जया बच्चन (Jaya Bachchan-Rekha)-रेखा से लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor)-प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) तक शामिल हैं. चलिए आज बॉलीवुड की 8 हसीनाओं के बीच झगड़े की वजह बताते हैं.

    MORE
    GALLERIES