मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी एक्टिंग के साथ ही फैशन सेंस के लिए भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. जल्द ही वह अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इस बीच उनके मेटर्निटी वियर्स चर्चा में बने हुए हैं. फैंस के बीच उनका ड्रेसिंग खूब पसंद किया जा रहा है. बीते दिनों एक्ट्रेस ने बेटे तैमूर (Taimur Ali Khan) के साथ एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह तैमूर के साथ पॉटरी करती दिखी थीं. (Photo Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan)
इस दौरान करीना का यह लुक खूब चर्चा में रहा. तैमूर के साथ पॉटरी में व्यस्त करीना ने बेहद सिंपल ब्लैक एंड रेड स्वेटर पहन रखी थी. (Photo Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan)
करीना का यह स्वैटर उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया गया. कई यूजर तो उनकी स्वैटर की ही तारीफ करने में जुट गए. (Photo Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan)
कई लोगों को यह जानने की इच्छा भी हुई कि करीना ने जो स्वैटर पहन रखी थी उसकी कीमत क्या होगा. (Photo Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan)
तो अच्छी बात ये है कि इस स्वैटर को आप भी अपना बना सकती हैं. इस स्वैटर की कीमत 2 हजार रुपए के आस-पास है. (Photo Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan)
करीना कपूर का यह स्वैटर H&M का है. जो डिस्काउंट पर 1599 रुपए तक में खरीदा जा सकता है. फैंस के बीच करीना के इस स्वैटर की काफी चर्चा है. (Photo Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan)