Home / Photo Gallery / entertainment /katrina kaif husband vicky kaushal born in chawl used to share bathroom with neighbour str...

कभी चॉल में बीता बचपन, पड़ोसी संग शेयर किया बाथरूम, रिजेक्शन भी झेले, अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के हैं हसबैंड

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. अपने हार्ड वर्क और अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सफलता के इस शिखर तक पहुंचना विक्की के लिए बहुत आसान काम नहीं था. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्टर ने कड़ा संघर्ष किया है.

01

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज ना सिर्फ एक सक्सेसफुल एक्टर हैं, बल्कि इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के हस्बैंड भी हैं. सभी जानते हैं कि इस कपल के बीच कितनी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार को जाहिर करते हुए नजर आते हैं. विक्की के पिता भले ही एक्शन डायरेक्टर हों लेकिन उन्हें फिर भी एक्टिंग में नाम कमाने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा है.(फोटो साभार: ...

02

विक्की कौशल की असल जिंदगी की कहानी किसी फिल्म कहानी से कम नहीं है. अपने करियर के शुरूआती दिनों में एक्टर को खुद को साबित करने के लिए काफी रिजेक्शन झेलने पड़े थे. रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की का जन्म चॉल में हुआ था. लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी जिंदगी पूरी तरह बदल दी थी. (फोटो साभार: vickykaushal09/Instagram)

03

अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत विक्की कौशल ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में बतौर असिसटेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. इस फिल्म में उन्होंने एक छोटी सी भूमिका भी निभाई थी. लेकिन बतौर हीरो काम उन्हें साल 2015 में आई फिल्म 'मसान' से मिला था. इस फिल्म के बाद लोगों ने उनके काम को पसंद किया था. इस फिल्म को करने के बाद विक्की के एक्टिंग की गाड़ी को एक नया ट्रैक मिल गया था. (फोटो साभार: vickykaush...

04

विक्की कौशल के लिए एक्टिंग की दुनिया नई नहीं थी. उनके पिता शाम कौशल फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्शन डायरेक्टर्स में से एक हैं, लेकिन शोबिज की दुनिया में सफलता हासिल करने से पहले, विक्की कौशल के परिवार की आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था. उनके पिता को इंडस्ट्री में मुकाम हासिल करने से पहले काफी कठिन दौर से गुजरना पड़ा था. (फोटो साभार: vickykaushal09/Instagram)

05

विक्की कौशल ने अपने एक इंटरव्यू में खुद खुलासा किया था कि उनका जन्म एक चॉल में हुआ था. उस दौरान उन्हें काफी बुरा समय देखना पड़ा था. आलम ये था कि उन्हें पड़ोस के लोगों के साथ बाथरूम तक शेयर करना पड़ता था. एक्टर ने अपने उस इंटरव्यू में ये भी बताया था कि उनका बचपन चॉल में बीता था. आज वह जिस मुकाम पर हैं इसका मतलब ये नहीं है कि इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए काफी आसान रहा होगा. (फोटो साभार: v...

06

एक्टर बनने से पहले विक्की कौशल ने काफी कुछ झेला है. उन्होंने एक्टर बनने से पहले कई दूसरी फील्ड में भी काम किया है. विक्की ने बताया था कि जब वह अपना करियर ऑप्शन देख रहे थे, उस दौरान ग्रेजुएशन करने के बाद उन्हें टेलिकॉम्युनिकेशन इंजीनियर के तौर पर भी काम किया था. लेकिन एक्टर बनने का जुनून उन्हें सही जगह ले आया. लेकिन यहां तक पहुंचने से पहले उन्हें कई रिजेक्शन झेलने पड़े थे. (फोटो साभार: v...

07

विक्की कौशल एक सक्सेसफुल एक्टर होने के साथ-साथ फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के पति भी हैं. लेकिन इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. ये कॉमन फ्रेंड विक्की की ही बिल्डिंग में रहा करता था, जो कि कैटरीना कैफ को भी जानता था और उसके जरिए ही दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ था. देखते ही देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध ग...

08

भले ही फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में बतौर असिसटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करके विक्की कौशल लोगों की नजरों में आ गए थे. फिर फिल्म 'मसान' से उन्होंने अपने काम से फैंस का दिल भी जीत लिया था. लेकिन डायरेक्टर्स की पहली पसंद वह फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में नजर आने के बाद बने थे. इस फिल्म के बाद डायरेक्टर्स उनके एक्टिंग टैलेंट को पहचानने लगे थे. उनकी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. (फोट...

  • 08

    कभी चॉल में बीता बचपन, पड़ोसी संग शेयर किया बाथरूम, रिजेक्शन भी झेले, अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के हैं हसबैंड

    विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज ना सिर्फ एक सक्सेसफुल एक्टर हैं, बल्कि इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के हस्बैंड भी हैं. सभी जानते हैं कि इस कपल के बीच कितनी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार को जाहिर करते हुए नजर आते हैं. विक्की के पिता भले ही एक्शन डायरेक्टर हों लेकिन उन्हें फिर भी एक्टिंग में नाम कमाने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा है.(फोटो साभार: vickykaushal09/Instagram)

    MORE
    GALLERIES