कैटरीना कैफ ने सिंदूर-बिंदी और चूड़ा पहन कर सेलिब्रेट किया अपना पहला करवा चौथ, तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल

Katrina Kaif first Karwa Chauth: बॉलीवुड में बीती गुरुवार को पूरे दिन करवा चौथ सेलिब्रेशन का दौर रहा. रात को जब चांद निकला तो यह रंगत और भी बढ़ गई. पहला करवा चौथ मना रहीं कैटरीना कैफ ने भी सोशल अकाउंट के जरिए अपने प्यार और परिवार की झलक दी. कैटरीना ने विक्की के संग चांद देखा और इस त्योहार को अपनों के साथ एंजॉय किया. देखें खास पलों की तस्वीरें...

First Published: