बॉलीवुड इंडस्ट्री में रॉकस्टार की इमेज बना चुके रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी चॉकलेटी इमेज से सबका दिल जीत लेते हैं. आज भले ही वह आलिया भट्ट संग शादी कर घर बसा चुके हैं. लेकिन कभी ऐसा वक्त भी था जब वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते थे. उनका नाम 1 नहीं बल्कि 12 एक्ट्रेसेज संग जड़ चुका है. Katrina kaif to deepika padukone bollywood rockstar ranbir kapoor dated these 12 actresses
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को बॉलीवुड का रॉकस्टार भी कहा जाता है. अपनी लुक के चलते वह हर किसी का दिल जीत लेते हैं. कपूर खानदान के लाडले रणबीर इन दिनों अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर भी चर्चा में हैं. आलिया भट्ट से शादी से पहले वह अक्सर अपनी को-स्टार के संग खबरों को लेकर चर्चा में बन रहते थे. रियल लाइफ में उनका नाम अक्सर किसी ना किसी एक्ट्रेस संग जोड़ा जाता रहा है. आज हम आपको उनके लव अफेयर के बारे में बताने जा रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@katrina_ranbir_kapoor@_ranbirdeepika_)
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का नाम फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट के साथ जोड़ा गया था. बाद में दोनों ने शादी कर ली थी. अब दोनों एक बेटी राहा के पैरेंट्स भी बन चुके हैं. इन दिनों दोनों अपनी बेटी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
रणबीर का नाम कभी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण संग भी जोड़ा गया था. इस अफेयर की बात तो रणबी कपूर ने खुद आप की अदालत के दौरान स्वीकार की थी कि वे दोनों रिलेशनशिप में थे. दीपिका भी रणबीर के प्यार में बहुत सीरियस थीं लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के दौरान रणबीर और कैटरीना कैफ के अफेयर की खबरें खूब आम हुई थीं. दोनों की वैकेशन की तस्वीरें भी उस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. दोनों एक-दूसरे से प्यार भी बहुत करते थे. लेकिन दोनों का एक समय के बाद ब्रेकअप हो गया और दोनों अलग हो गए.
रणबीर कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के लिंकअप की खबरें भी खूब आम हुई थी. दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी सामने आई थी. इनका अफेयर तब चर्चा में आया था. जब लोगों ने इन्हें साथ स्पॉट किया था. दोनों को एक इवेंट में कपल की तरह नजर आए थे. (mahirahkhan)
फिल्म रॉकस्टार रणबीर कपूर के करियर की बड़ी फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में रणबीर के साथ एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने काम किया था. इस फिल्म के बाद रॉकस्टार का नाम नरगिस संग भी जोड़ा गया था. कहा जाता था कि दोनों ने उस समय डेट भी किया था. वही सूत्रों की माने तो रणबीर और कटरीना के ब्रेकअप की वजह नरगिस थी.
फिल्म ‘अंजाना अंजानी’ में रणबीर ने देसी गर्ल प्रियंका के साथ काम किया था. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को फैन्स ने काफी पसंद किया था. खबरों के अनुसार दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन उनकी रियल लाइफ केमिस्ट्री उनकी ज्यादा समय के लिए नहीं चल पाई और दोनों जल्द ही अलग हो गए. ranbirkapoor12fan
कपूर खान दान के इस लाडले का नाम साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन संग भी जोड़ा गया था दोनों की डेटिंग खबरे भी सामने आई थी. एक ऐड शूट में रणबीर कपूर और श्रुति हासन साथ में नजर आए थे. इसी के बाद से दोनों के बीच अफेयर चल रहा है.(फोटो साभार: Instagram@ranbir_kapoooor@shrutihassan__world)
अपने करियर की पहली फिल्म सवारियां में रणबीर कपूर सोनम कपूर के साथ नजर आए थे. दोनों ने ही इस फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद रणबीर कपूर और सोनम के लिंकअप की खबरें भी सामने आई थी.