कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की प्रेम कहानी (Katrina Kaif-Vicky Kaushal Love Story) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि परियों की कहानी का रोमांस सिर्फ पर्दे तक ही सीमित नहीं है. बॉलीवुड के कई ऐसे कप्लस हैं, जिन्होंने प्यार के रिश्ते को शादी कर नया नाम दिया. फिल्म कहानियों से ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी प्रेम कहानियों से लोगों के दिलों को चुराया. आज आपको बताते हैं कि इंडस्ट्री के कौन से वो कपल्स हैं, जो रील ही नहीं रियल लाइफ में पति-पत्नी हैं.
शम्मी कपूर और गीता बाली साल 1955 में शादी के बंधन में बंधे. वह बॉलीवुड का पहले सेलिब्रिटी थे, जिन्होंने शादी कर रिश्तेको नया नाम दिया. शादी के एक साल बाद शम्मी कपूर और गीता बाली माता-पिता बने. गीता ने बेटे आदित्य राज कपूर को जन्म दिया. इसके बाद साल 1961 में गीता दूसरी बार फिर मां बनीं और इस बार उन्होंने बेटी कंचन को जन्म दिया. बेटी के जन्म के चार साल बाद 1965 में गीता बाली का निधन हो गया. गीता के निधन के 4 साल बाद शम्मी कपूर ने साल 1969 में नीला देवी से दूसरी शादी की.
अपनी मधुर आवाज और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले सिंगर-एक्टर किशोर कुमार की एक दो नहीं बल्कि 4-4 शादियां कीं. किशोर कुमार ने अपनी पहली शादी साल 1950 में सत्यजीत रे की भतीजी रूमा गुहा ठाकुरता के साथ रचाई थी. रुमा एक्ट्रेस और सिंगर होने के अलावा एक एक्टिव सोशलिस्ट भी थीं. शादी के तुरंत बाद से ही दोनों के रिलेशन में दरार आने लगी थी. इस जोड़े ने अपनी शादी के 8 साल बाद साल 1958 में अलग होने का फैसला किया. किशोर कुमार की दूसरी पत्नी मधुबाला थीं. दिलीप कुमार से ब्रेकअप करने के बाद किशोर कुमार के साथ शादी करने का फैसला किया. वहीं इस शादी के लिए किशोर कुमार को अपना धर्म बदलना पड़ा था, जिसके चलते उन्हें अपना नाम 'करीम अब्दुल' रखना पड़ा था. शादी के बाद मधुबाला बीमार हो गई थी. साल 1969 में मधुबाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. मधुबाला के निधन के कई साल बाद किशोर कुमार ने योगिता बाली से शादी की. योगिता 70 और 80 के दशक की ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिनके ना सिर्फ काम से सभी प्रभावित थे बल्कि उनकी खूबसूरती के भी लोग दीवाने थे. शादी के 2 साल बाद ही दोनों अलग हो गए.
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और सायरा बानो 11 अक्टूबर साल 1966 को शादी के बंधन में बंधे थे. बढ़ती उम्र के चलते दिलीप कुमार शारीरिक रूप से बहुत एक्टिव नहीं थे, लेकिन सायरा बानो उनके साथ साये की तरह रहती थीं और हर पल उनका ख्याल रखती हैं. दिलीप कुमार और सायरा बानो के बीच 22 साल उम्र का फासला है. इस साल की शुरुआत में 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार दुनिया को अलविदा कह गए.
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने 1971 में अपने से 15 साल छोटी उम्र की डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. जब दोनों की पहली मुलाकात हुई तब डिंपल बॉबी फिल्म से ऋषि कपूर के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं. राजेश खन्ना ने डिंपल के सामने जब शादी का प्रस्ताव रखा तो वो झट से मान गईं. शादी के सालों बाद कपल 1978 की फिल्म 'जय जय शिव शंकर' में साथ नजर आए थे.
मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली ने साल 1979 में शादी की. उनकी शादी को चार दशक से ज्यादा समय हो गया है. उनके 4 बच्चे हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर ने योगिता से पहले एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक से शादी की, लेकिन शादी के 4 महीने बाद दोनों अलग हो गए और तलाक के लिए अर्जी दी. वहीं, योगिता बाली ने भी एक्टर और सिंगर किशोर कुमार से शादी की थी.
बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र की पहली शादी 19 साल की उम्र में साल 1954 में प्रकाश कौर के साथ हुआ. इस शादी से उनके दो बेटे सनी और बॉबी और दो बेटियां विजेता और अजीता के मम्मी-पापा बने. साल 1980 में एक्टर ने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना, कथित तौर पर इस्लाम धर्म अपनाने के बाद हेमा मालिनी से शादी कर ली, हालांकि बाद में उन्होंने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया था. हेमा और धमेंद्र की दो बेटियां हैं, ईशा देओल और अहाना देओल.
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की प्रेम कहानी ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है. साल 1980 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े ने अपने करियर में एक साथ 12 फिल्मों में अभिनय किया. दंपति के दो बच्चे हैं- बेटी, रिद्धिमा कपूर साहनी और बेटा रणबीर कपूर, जिसको लेकर खबरें है कि वह जल्द ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
अभिनेता से नेता बने राज बब्बर का लव एंगल ट्राएंगल है. उन्होंने पहले थिएटर एक्ट्रेस नादिरा जहीर से शादी की. शादी के बाद दोनों दिल्ली में ही रहते थे और फिर करीब चार साल बाद 20 जुलाई 1979 को उनकी पहली बेटी जूही बब्बर का जन्म भी हुआ. पैसों की जबरदस्त किल्लत होने पर उन्होंने मुंबई का रुख किया और इसके कुछ समय के बाद बेटे आर्य बब्बर का जन्म हुआ. नादिरा के मुंबई शिफ्ट होने के बाद साल 1982 में फिल्म ‘भीगी रातें’ की सेट पर अभिनेता राज बब्बर की मुलाकात अभिनेत्री स्मिता पाटिल से हुई. पहली मुलाकात के बाद राज बब्बर इस बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्री को दिल दे बैठे और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. स्मिता पाटिल ने 13 दिसंबर 1986 को अपने बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म दिया, लेकिन बच्चे के जन्म के समय हुई जटिलताओं के कारण महज 31 वर्ष की उम्र में स्मिता का निधन हो गया. स्मिता के निधन से राज बब्बर को गहरा सदमा लगा और फिर उस मुश्किल वक्त में नादिरा ने राज बब्बर को संभाला.
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में शादी की. शादी के बाद काफी सालों तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन शादी के 19 साल बाद साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया. दंपति का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है. अरबाज फिलहाल मॉडल जियोर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं, वहीं, मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में हैं.
सैफ अली खान एक्ट्रेस अमृता सिंह के प्यार में दीवाने थे. साल 1991 में उन्होंने मां शर्मिला टैगोर और अब्बा मंसूर अली खान पटौदी की इच्छा से खिलाफ अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी कर ली. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए. लेकिन रिश्ते की मिठास समय के साथ कड़वी होती चली गई और साल 2001 में दोनों ने तलाक ले लिया और अलग हो गए. तलाक लेने के बाद सैफ अली खान के नैन करीना कपूर के साथ लड़े और साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद करीना-सैफ दो बेटों के मम्मी पापा बने तैमूर अली खान और जेह.
9 साल लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद, एक दूसरे से बेहद प्यार करने वाले बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने साल 2012 में शादी की. उनकी शादी 5 दिन तक चली. क्योंकि रितेश और जेनेलिया दोनों अलग-अलग संस्कृतियों से ताल्लुक रखते थे, इसलिए दोनों ने अपने-अपने रीति रिवाज से शादी की. पहले क्रिश्चियन तरीके से चर्च में दोनों ने शादी की, इसके बाद महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज दोनों ने शादी की. दोनों के दो बेटे हैं रियान और राहिल.
साल 2002 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने वालीं नेहा धूपिया और बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी ने 10 मई 2018 को दिल्ली में गुपचुप तरीके से शादी करके सभी को चौंका दिया था. अंगद बेदी ने नेहा को बहुत पहले प्रपोज किया था लेकिन तब नेहा किसी और के प्यार में दीवानी थीं और उन्होंने अंगद के प्यार को ठुकरा दिया था, लेकिन किस्मत में दोनों का एक होना तय था. दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. दोनों ने साल 2018 में इटली में शादी की थी. शादी से पहले दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर साथ कई बार धमाल मचा चुकी है, लेकिन शादी के बाद दोनों पहली बार कबीर खान के निर्देशन में बनी '83' में स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे, जो इस महीने रिलीज होने वाली है.
कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा, 1990 के बाद पहली बार घटी ऐसी घटना, आतंकवाद के मुंह पर चांटा है ये तस्वीर
चावल के आटे के 5 फेसपैक स्किन को बनाएंगे स्पॉटलेस, पिगमेंटेशन की होगी छुट्टी, आज ही करें ट्राई
किसिंग सीन से मशहूर हुईं एक्ट्रेस, शादी से पहले बदला धर्म: फिर टूटा दुखों का पहाड़
सांसदों को कम सैलरी, खुफिया एजेंसियों के खर्च में कटौती, कंगाल बन रहा पाकिस्तान ऐसे बचा रहा पाई-पाई