Actors Who Look Like Bollywood Celebs: बॉलीवुड फिल्मों में डबल रोल का फॉर्मुला हमेशा से पॉपुलर रहा है. हिंदी सिनेमा में ऐसी भी फिल्में बनी हैं, जिनमें एक जैसे दिखने वाले 3 किरदार हैं. दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड असल जिंदगी के सुपरस्टार्स के हमशक्लों को खोजने और उन्हें फिल्मों में मौका देने में भी खूब आगे रहा है, लेकिन फिल्म जगत के मशहूर सितारों के ज्यादातर हमशक्ल एक्टर्स उनकी तरह लोकप्रिय नहीं हो पाए.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के बड़े सितारों के हमशक्ल को फिल्म इंडस्ट्री ने हाथोंहाथ लिया, पर उनका बॉलीवुड में क्या हश्र हुआ? वे सफल हुए या गुमनामी के अंधेरे में खो गए? हम आपको कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जैसे सितारों के हमशक्ल एक्टर्स के बारे में बताते हैं, जिनकी बॉलीवुड में एंट्री तो दमदार हुई थी, पर वे ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाए.
ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उलाल: फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' में स्नेहा उलाल को ऐश्वर्या राय के एक्स-लवर सलमान खान के अपोजिट कास्ट किया गया था, लेकिन खूबसूरत होने के बावजूद वे फिल्म जगत में कोई कमाल नहीं दिखा पाईं. उनका अभिनय कमजोर था.
माधुरी दीक्षित की हमशक्ल फरहीन: धक धक गर्ल की हमशक्ल फरहीन ने करीब 2 दशक पहले बॉलीवुड में एंट्री की थी. उन्हें पहली बार रोनित रॉय के साथ फिल्म 'जान तेरे नाम' में देखा गया था, पर उनका करियर फ्लॉप रहा. वे अपनी पहचान बनाने के बजाय माधुरी दीक्षित की तरह बनने की कोशिश करती रहीं, जो उनके फ्लॉप होने की एक बड़ी वजह थी.
कैटरीना कैफ की हमशक्ल जरीन खान: सलमान खान की एक और एक्स-गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ की हमशक्ल जरीन खान को उनके अपोजिट कास्ट किया गया था. जरीन बिना कोई बड़ा प्रभाव डाले फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई थीं. जरीन ने भी कैटरीना की नकल उतारने की कोशिश की थी.
ऋतिक रोशन के हमशक्ल हरमन बावेजा: जब हरमन ने अपने वक्त की सबसे महंगी फिल्म 'लव स्टोरी 2050' से बॉलीवुड में कदम रखा था, तब हर किसी ने उन्हें नोटिस किया था. मगर उनकी एक्टिंग के बजाय लोगों का इस बात पर ध्यान गया कि वे ऋतिक रोशन से कितना मिलते हैं. अगर वे अपनी पहचान खुद गढ़ते, तो बात कुछ अलग होती. (फोटो साभार: Instagram@harmanbaweja1)
रीना रॉय की हमशक्ल सोनाक्षी सिन्हा रहीं सफल: फिल्म 'दबंग' में सलमान खान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा को पसंद किया गया था, जिनकी रीना रॉय से अक्सर तुलना होती है. कभी सोनाक्षी के पिता और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रीना रॉय का अफेयर था. सोनाक्षी और रीना रॉय काफी मिलती हैं, पर सोनाक्षी की एक्टिंग का तरीका, हावभाव उनसे काफी अलग हैं. वे बिल्कुल अलग शख्सियत हैं, इसलिए लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं.