मुंबईः हाल ही में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) अपने क्रिकेटर बॉयफ्रेंड केएल राहुल (KL Rahul) के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. इस शाही शादी में देश के कुछ नामी सेलेब्स शामिल हुए. अथिया-केएल राहुल के बाद अब बॉलीवुड का एक और सेलिब्रिटी कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है. ये कपल है कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra). इनकी शादी के चर्चे आज-कल जोरों पर हैं. लेकिन, अभी तक सेलिब्रिटी कपल ने इन खबरों पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है. इस बीच सब ये जानने को बेताब हैं कि कियारा जिस घर में बहू बनकर जा रही हैं, उसमें और कौन-कौन है. तो चलिए हम ही आपको बता देते हैं, कियारा आडवानी के होने वाले ससुराल और परिवार के सदस्यों के बारे में-
यानी कियारा को अपने नई परिवार में जेठ-जेठानी भी मिलने वाले हैं. हर्षद मल्होत्रा की पत्नी का नाम पूर्णिमा मल्होत्रा है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. सिद्धार्थ की भाभी लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं, ऐसे में वह क्य करती हैं और उनका प्रोफेशन क्या है, इसकी भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @harshad.mal)
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा