नई दिल्ली. कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के बाद एक और बॉलीवुड की जोड़ी रियल लाइफ में शादी के बंधन में बंधने जा रही है. जी हां, हम बात बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की कर रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @kiaraaliaadvani)
वैसे तो दोनों स्टार्स के बीच अफेयर की खबरें तो बहुत दिनों से बॉलीवुड गलियारों में थी, लेकिन कभी भी दोनों में से किसी ने भी खुलकर इस मुद्दे पर बात नहीं की. वहीं, साल 2019 में जब कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' रिलीज होने वाली थी, तो उन्होंने उस दौरान एक न्यूज koimoi से खास बातचीत में खुलासा किया था कि वह प्रेग्नेंट क्यों होना चाहती हैं. (फोटो साभारः Instagram @kiaraaliaadvani)
दरअसल, इस इंटरव्यू में कियारा के साथ अक्षय कुमार और करीना कपूर भी शामिल हुए थे. बातचीत के दौरान अक्षय ने कहा था कि गर्भवती महिलाओं को लड्डू खाने की सलाह दी जाती है, जिसके बाद जब कियारा से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी लड्डू खाए हैं. इस पर कियारा ने कहा था कि वह कभी गर्भवती नहीं हुई, इसलिए उसने कभी लड्डू नहीं खाए. (फोटो साभारः Instagram @kiaraaliaadvani)
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके