गुरुवार को एक्ता कपूर ने ब्रोकन बट ब्यूटिफुल 3 के कास्ट से पर्दा उठा दिया है. बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला सीरीज में लीड रोल में नजर आएंगे वहीं सोनिया राठी उनके ऑपोजिट लीड रोल में दिखेंगी. (फोटो: सोनिया राठी के इंस्टाग्राम से)
ब्रोकन बट ब्यूटिफुल के चाहने वालों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है कि सिद्धार्थ शुक्ला सीरीज में लीड रोल में नजर आने वाले हैं मगर लोगों को सोनिया राठी के बारे में कम ही जानकारी है. (फोटो: सोनिया राठी के इंस्टाग्राम से)
25 साल की सोनिया राठी भारतीय मूल की अमेरिकन एक्ट्रेस और डांसर हैं. सोनिया हरियाणा की मूल निवासी हैं. (फोटो: सोनिया राठी के इंस्टाग्राम से)
ब्रोकन बट ब्यूटिफुल से सोनिया मनोरंजन जगत की दुनिया में दस्तक देने वाली हैं. इससे पहले उन्होंने प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर काम किया है. (फोटो: सोनिया राठी के इंस्टाग्राम से)
सोनिया, अंकुर राठी की बहन हैं. अंकुर राठी वेब सीरिज के चर्चित चेहरे हैं. वो फोर मोर शॉट्स प्लीज, मिशन ओवर मार्स और मेड इन हैवेन जैसी सीरीज में नजर आ चुके हैं. (फोटो: सोनिया राठी के इंस्टाग्राम से)
अभिनय और प्रोडक्शन के अलावा सोनिया को डांस का भी शौक है. वो ट्रेंड डांसर हैं. वो अमेरिका में परफॉर्म करती रहती हैं. (फोटो: सोनिया राठी के इंस्टाग्राम से)
इससे पहले सोनिया फिल्टर कॉपी यूट्यूप चैनल के एक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. (फोटो: सोनिया राठी के इंस्टाग्राम से)
सोनिया राठी का अपना यूट्यूब चैनल भी है जिसमें वो अपने डांस के वीडियो डालती रहती हैं. (फोटो: सोनिया राठी के इंस्टाग्राम से)
आपको बता दें कि ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है और संभावना है कि अगले साल वैलेंटाइन डे पर इसे ऑल्ट बालाजी और जी-5 पर रिलीज किया जाएगा. (फोटो: सोनिया राठी के इंस्टाग्राम से)
19 जनवरी : 55 साल पहले देश को मिली पहली और इकलौती महिला पीएम
पुण्यतिथिः विवाद कहें या साज़िश! 6 थ्योरीज़ कि कैसे पहेली बन गई ओशो की मौत?
Happy Birthday Varun Tej: 10 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग, ऐसा है वरुण तेज का फिल्मी सफर!
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड : महिला सैन्य पुलिस के दूसरे बैच की भर्ती प्रक्रिया शुरू, देखें तस्वीरें