नई दिल्ली. टी-सीरीज म्यूजिक एंड फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) आज अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनका जन्म 27 नवंबर, साल 1977 को दिल्ली में हुआ था. भूषण कुमार के बर्थडे पर चलिए आज हम आपको बताते हैं दिव्या खोसला के साथ लव स्टोरी शुरू होने से लेकर उनकी शादी तक की पूरी कहानी. (फोटो साभारः Instagram @divyakhoslakumar)
भूषण और दिव्या की शादी साल 2005 में हुई थी और दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2004 में हुई थी. दरअसल, इस दौरान दिव्या अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में काम कर रही थीं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और बॉबी देओल जैसे सितारे भी थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान दिव्या की मुलाकात भूषण कुमार से हुई थी. (फोटो साभारः Instagram @divyakhoslakumar)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहली ही मुलाकात में भूषण कुमार को दिव्या पसंद आ गई थीं. इसलिए उन्होंने दिव्या को मैसेज करना शुरू किया, लेकिन दिव्या ने कुछ मैसेज का रिप्लाई देने के बाद उन्होंने भूषण के मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया, क्योंकि उनका मानना था कि वह एक कंजर्वेटिव पंजाबी फैसली से बिलॉन्ग करती थीं और वह ऐसे किसी अमीर लड़के के करीब नहीं जाना चाहती थीं, जो कारें तेज चलाता हो. (फोटो साभारः Instagram @divyakhoslakumar)
जब दिव्या ने भूषण के मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया तो उन्होंने अपने चचेरे भाई अजय कपूर को दिल्ली भेजा, यह पता लगाने के लिए दिव्या ने क्यों उनके मैसेज का रिप्लाई देना बंद कर दिया. यह सब जानने के बाद दिव्या को यह एहसास हो गया कि भूषण उनके लिए सीरियस है. (फोटो साभारः Instagram @divyakhoslakumar)
इसके कुछ दिनों बाद भूषण कुमार की बहन की शादी हुई, जिसमें उन्होंने पूरे खोसला परिवार को शादी में आमंत्रित किया. बहन की शादी के दौरान ही भूषण ने खोसला का हाथ उनकी मांगा. खोसला को ये सारी चीजें अच्छी लगने लगी और फिर सारा कुछ इसी दौरान सैटल हो गया. फिर साल 2005 में दोनों ने शादी रचाई. (फोटो साभारः Instagram @divyakhoslakumar)