लिएंडर पेस के साथ कुछ इस अंदाज में नजर आईं किम शर्मा, सामने आई उनकी प्यार भरी PHOTOS

लिएंडर पेस (Leander Paes) संग अपने अफेयर की वजह से किम शर्मा (Kim Sharma) बीते कुछ समय से चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों को अक्सर साथ में वक्त बिताते हुए देखा गया है. किम शर्मा लिएंडर पेस के लिए खुलकर अपना प्यार जाहिर करती हैं. वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लिएंडर के साथ अपनी खूबसूरत फोटोज (Kim Sharma and Leander Paes Photos) शेयर करती हैं. अब दोनों को एक इवेंट में स्पॉट किय गया, जहां वे प्यारे भरे मोमेंट शेयर करते दिखे.

First Published: