बॉलीवुड में फैशन क्वीन सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भी फिल्म इंडस्ट्री से हटकर अपने जीवनसाथी को चुना है. सोनम ने 2018 में दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा (Anand Ahuja ) संग शादी की. आनंद क्लोदिंग ब्रांड 'भाने' के ओनर है. इसके साथ ही वह अपने फैमिली बिजनेस 'शाही एक्सपोर्ट्स' के एमडी भी हैं. (फोटो साभार- Instagram@ sonamkapoor)
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra ) से 2009 में शादी रचाई. राज एनआरआई बिजनेसमैन है और ब्रिटेन के जानेमाने बिजनेसमैन कहे जाते हैं. इसके अलावा भारत में भी राज के अब कई बिजनेस शुरू हो चुके हैं.(फोटो साभार-instagram@theshilpashetty)
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपनी दूसरी बार शादी वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से की है. कपल की शादी बीते सार 2021 में हुई थी.अब दोनों एक बेटे के माता पिता हैं. प्रोफेशन की बात करें तो वैभव एक मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. वे एक फाइनेंसियल इन्वेस्टर हैं और पिरामल फंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक भी हैं. (फोटो साभार-instagram @diamirzaofficial)
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने अपने जीवन साथी का चुनाव एक बिजनेसमैन के रूप में किया है. साल 2014 में समीरा ने बिजनसेमैन अक्षय वर्डे (Akshai Varde) से शादी रचाई थी. बता दें कि अक्षय वर्डे ‘वर्देंची’ कंपनी के मालिक हैं. उनका बाइक कस्टमाइजेशन का बिजनेस है, जिसके मुंबई सहित देश कई और जगहों में कई शोरूम हैं. (फोटो साभार-instagram @reddysameera)
प्रीति जिंटा (Preity Zinta ) की भी शादी एक बिजनेसमैन से हुई है. अदाकारा ने 29 फरवरी, 2016 को लॉस एंजिल्स में एक प्राइवेंट सेरेमनी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ (Gene Goodenough) संग शादी रचाई थी. बता दें कि जीन गुडएनफ अमेरिका की एक पनबिजली कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट हैं. (फोटो साभार-instagram @
पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawala) ने भी 1995 में इंग्लैंड के बिजनेसमैन जय मेहता (Jay Mehta) से शादी की थी. जय मेहता मल्टीनेशनल कंपनी मेहता ग्रुप के ओनर हैं. इसके साथ ही उनकी सीमेंट की दो कंपनियां है. शाहरुख खान के साथ वे आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं. बता दें कि जूही-जय के दो बच्चे, बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं.
IND vs NZ: हार्दिक पंड्या फिट नहीं, टेस्ट क्रिकेट हमेशा के लिए छूटा! कहा- पूरा ध्यान सिर्फ...
जैन युवती और मुस्लिम युवक की सीक्रेट लव स्टोरी, सदमे में आए परिजन; पुलिस बनी चकरघिन्नी
प्रायश्चित करने की अनोखी परंपरा, जाने-अनजाने में हुआ पाप, तो यहां 'देवता' देते हैं माफी
बैक पोज दे रही इस एक्ट्रेस को पहचाने? कार्तिक आर्यन की फिल्म में बिकिनी सीन से मचाया था हंगामा, इंटरनेट पर है जलवा