'लूप लपेटा' से 'द फेम गेम' तक, इस महीने OTT पर घर बैठे उठाएं इन फिल्मों और वेब सीरीज का आनंद

ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platforms) पर इस महीने कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. दर्शक फरवरी 2022 में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और अवंतिका दसानी (Avantika Dasani) को डिजिटल डेब्यू करते हुई देखेंगे. माधुरी दीक्षित जहां 'द फेम गेम' (The Fame Game) में नजर आएंगी, वहीं अवंतिका दसानी साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'मिथ्या' में हुमा कुरैशी के साथ दिखेंगी. 'गहराइयां' इस महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली बड़ी फिल्म है, जिसमें दीपिका पादुकोण के साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे.

First Published: