दर्शक इस महीने घर बैठे कई दिलचस्प वेब सीरीज और फिल्मों का आनंद उठा पाएंगे. फरवरी 2022 में नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'द फेम गेम', 'लूप लपेटा', 'मिथ्या' और 'गहराइयां' जैसी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. 'मिथ्या' से भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी (Avantika Dasani) डेब्यू कर रही हैं. 'द फेम गेम' (The Fame Game) में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक अलग ही अवतार में दिखेंगी. आइए, जानते हैं कि फरवरी 2022 में कौन-कौन सी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं.
मिथ्या: आप इस सीरीज में भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी को हुमा कुरैशी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखेंगे. अवंतिका इससे डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. सीरीज में हुमा प्रोफेसर जूही के रोल में हैं, जबकि अवंतिका उनकी स्टूडेंट रिया के रोल में हैं. फिल्म में स्टूडेंट और टीचर के बीच एक साइकोलॉजिकल वॉर नजर आएगा.
धूप से चलती है ये छोटी कार, 100 किमी चलाने का खर्च सिर्फ 30 रुपये, कारनामा देख दुनिया हो गई हैरान
बचपन में पिता को खोया, फिर चोट से करियर बेपटरी हुआ, WPL में की सबकी छुट्टी, अब टीम इंडिया की तैयारी
फिल्में हुई फ्लॉप तो छोड़ दी एक्टिंग, बदल दिया प्रोफेशन, ये 4 सितारे कर रहे अब मोटी कमाई
पाक क्रिकेटर का हिंदुस्तानी स्टार पर आया दिल, 5 महीने में किया शादी का फैसला, देशभक्ति पर भी उठने लगे थे सवाल