बॉलीवुड में सालों तक राज करने वाली मधुबाला की आज बर्थ एनिवर्सरी (Madhubala Birthd Anniversary) है. वो मधुबाला (Madhubala) थीं जिसकी एक मुस्कान लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देती थी. उस दौर में मधुबाला को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती थी. जाहिर सी बात है बॉलीवुड में इतने सालों के बाद भी कभी मधुबाला और उनकी खूबसूरती को रिप्लेस नहीं कर पाया है. आज भी खूबसूरती का दूसरा नाम मधुबाला माना जाता है.
पूरी दुनिया 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे में मनाती हैं, लेकिन आज की तारीख एक और अदाकारा के नाम है जिन्हें खूबसूरती का दूसरा नाम भी कहा जाता है. अपनी खूबसूरती और बेमिसाल अदाकारी से बॉलीवुड में सालों तक राज करने वाली मधुबाला की आज बर्थ एनिवर्सरी है. आज अगर मधुबाला हमारे बीच होतीं तो वो अपना 89वां जन्मदिन मना रही होतीं. सोशल मीडिया पर फैंस मधुबाला के जन्मदिन पर उन्हें याद कर रहे हैं.(फोटो साभा...
पूरी दुनिया 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे में मनाती हैं, लेकिन आज की तारीख एक और अदाकारा के नाम है जिन्हें खूबसूरती का दूसरा नाम भी कहा जाता है. अपनी खूबसूरती और बेमिसाल अदाकारी से बॉलीवुड में सालों तक राज करने वाली मधुबाला की आज बर्थ एनिवर्सरी है. आज अगर मधुबाला हमारे बीच होतीं तो वो अपना 89वां जन्मदिन मना रही होतीं. सोशल मीडिया पर फैंस मधुबाला के जन्मदिन पर उन्हें याद कर रहे हैं.(फोटो साभा...
वो मधुबाला थीं जिसकी एक मुस्कान लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देती थी. उस दौर में मधुबाला को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती थी. जाहिर सी बात है बॉलीवुड में इतने सालों के बाद भी कभी मधुबाला और उनकी खूबसूरती को रिप्लेस नहीं कर पाया है. आज भी खूबसूरती का दूसरा नाम मधुबाला माना जाता है.(फोटो साभार: madhubala.forever/instagram)
मधुबाला ने महज 9 साल में काम करना शुरू कर दिया था. दरअसल, काम की तलाश में मधुबाला के पिता दिल्ली से मुंबई पहुंचे. स्टूडियो के चक्कर लगाते-लगाते एक दिन उनकी बेटी को 9 साल की उम्र में फिल्म वसंत में काम मिल गया. बॉम्बे टॉकीज की मालकिन देविका मधुबाला से काफी इंप्रेस हुई थीं और उन्होंने ही मुमताज जहां बेगम देह्लवी से बदलकर उनका नाम मधुबाला रख दिया था.(फोटो साभार: madhubala.forever/instagram...
मधुबाला के प्यार में वैसे तो कई लोग पड़ चुके थे लेकिन कहा जाता है कि मधुबाला के दिल में दिलीप कुमार ही बसते थे. उन्होंने खुद फूल भेजकर दिलीप कुमार के सामने अपने प्यार का इजहार किया था.
मधुबाला और दिलीप कुमार का प्यार 7 सालों तक चला, लेकिन उनके पिता को ये रिश्ता गंवारा नहीं था. वो नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी हो, क्योंकि उनके अलावा घर का खर्च संभालने वाला कोई नहीं था.(फाइल फोटो)
मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता टूट गया लेकिन धीर-धीरे किशोर कुमार और मधुबाला को फिल्मों में काम करते हुए प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. कहा जाता है कि मधुबाला किशोर कुमार के साथ शादी के बाद भी दिलीप कुमार को भूल नहीं पाई थीं.(फाइल फोटो)
मधुबाला के दिल में छेद था उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि फिल्म मुगल-ए-आजम के दौरान बॉडी डबल का इस्तेमाल करना पड़ा था. 23 फरवरी 1969 को महज 36 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.(फाइल फोटो)