Home / Photo Gallery / entertainment /madhubala sharmila tagore zeenat aman dimple kapadia to karisma kapoor started major style...

बॉलीवुड की 5 हीरोइन्स ने बदल दी फैशन की चाल, कई साल तक ड्रेस रही पॉपुलर, आज भी मॉडल्स ढाती हैं कहर

मुंबई. 21वीं सदी के इस भारत में फैशन के लिए डिजिटल माध्यम एक बड़ा साधन बन गया है. ड्रेस से लेकर जूतों तक फैशन की हर चीज हर संभव वैराइटी में लोगों के लिए मौजूद है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब फिल्में ही फैशन की बयार बदलने का एक बड़ा साधन था. हीरोइन के किरदार के साथ उनकी ड्रेस की डिजाइन भी बाजार में कई साल तक राज करती थी. ब्लैक एंड व्हाइट पर्दे के दौर में भी हीरोइन्स की ड्रेस ने फैशन की चाल बदली है. हम आपको बॉलीवुड की ऐसी पांच हीरोइन्स की ड्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने कई साल तक बाजार पर कब्जा बनाये रखा. लोगों को इनकी फैशन स्टाइल इतनी भाई की 3 दशक बाद मॉडल्स आज भी कई फैशन शो में इन ड्रेस को चुन लेती हैं.

01

मधुबाला (अनारकली सूट): डायरेक्टर के आसिफ (K Asif) की 1960 में रिलीज हुई फिल्म मुगले आजम (Mughal-e-Azam) 60 साल बाद भी एक क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है. मधुबाला ने फिल्म में अनारकली (Madhubala’s, AKA Anarkali) का किरदार निभाया था जो आज तक का सबसे बेस्ट माना गया है. मधुबाला ने फिल्म में एक सूट पहना था. मधुबाला के इस सूट ने फैशन की दुनिया ही बदल दी. फिल्म रिलीज के 60 साल बाद भी अनारकली सूट आज भी शादी फंक्शन्स में महिलाओं का फेवरेट है. बाजार में इस सूट का नाम ही अनारकली पड़ गया. (फोटो साभार-instagram)

02

शर्मिला टैगोर (स्विमसूट): 70 और 80 के दशक की टॉप हीरोइन रहीं शर्मिला टैगोर ने 13 साल बाद पर्दे पर वापसी कर पुरानी यादें ताजा कर दीं. हाल ही में शर्मिला टैगोर अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म गुलमोहर में नजर आईं. शर्मिला टैगोर ने करीब 2 दशक तक अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाया. शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 60 के दशक में बिकनी पहनकर सनसनी फैला दी थी. साल 1967 में आई फिल्म 'एन ईवनिंग इन पैरिस' (An Evening In Paris) में शर्मिला टैगोर ने स्विम सूट पहना था. बिकनी वाले इस लुक पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी बनी रही थी. लेकिन समय के साथ सब बदल गया और शर्मिला टैगोर का ये स्विमसूट एक बेहतरीन फैशन च्वॉइस बन गया. (फोटो साभार-instagram)

03

डिंपल कपाड़िया (पोल्का डोट्स): साल 1973 में ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया दोनों ने ही फिल्म बॉबी से अपने करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म से धूम मचाने वाली डिंपल का किरदार सुपरहिट रहा था. साथ ही इस फिल्म में डिंपल के कपड़े भी फैशन सेंसेशन बने रहे. डिंपल कपाड़िया ने फिल्म में पोल्का डोट्स वाली शर्ट पहनी जो लोगों को खूब पसंद आई. 40 साल बाद आज भी लोग इस फैशन सेंस को पहनते हैं. कई ईवेंट्स में मॉडल आज भी पोल्का डोट स्टाइल में मॉडलिंग करती नजर आती हैं. (फोटो साभार-instagram)

04

करिश्मा कपूर (एथलेजर): करिश्मा कपूर ने भी 90 के दशक में लाखों दिलों पर राज किया है. अपनी गहरी भूरी आंखों से पर्दे पर ग्लैमर बिखेरने वाली करिश्मा कपूर ने भी 1997 में अपनी ड्रेस से तहलका मचा दिया था. शाहरुख खान के साथ 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल तो पागल है' (Dil To Pagal Hai) में करिश्मा ने एथलेजर ड्रेस पहनी हुई थी. इस ड्रेस में करिश्मा का किरदार सुपरहिट रहा. बाद में एथलेजर भी एक फैशन च्वाइस बन गई. कई साल तक ये स्टाइल मार्केट में छाई रही और लोग इसे शौक से पहनते रहे. (फोटो साभार-instagram)

05

जीनत अमान (हिप्पी लुक): 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान ने बॉलीवुड में कई शानदार निभाए हैं. जीनत अमान फैशन आइकॉन भी रही हैं. साल 1971 में देवानंद के साथ रिलीज हुई जीनत अमान की फिल्म 'हरे राम हरे कृष्ण' (Hare Rama Hare Krishna) में उनका हिप्पी लुक काफी सेंसेशन बन गया था. फिल्म रिलीज के कई साल बाद भी रजनीश ओशो के आश्रम में लोग उनके ही हिप्पी लुक में नजर आते थे. जीनत अमान के इस किरदार की ड्रेस भी मार्केट में सुपरहिट रही थी. (फोटो साभार-instagram)

  • 05

    बॉलीवुड की 5 हीरोइन्स ने बदल दी फैशन की चाल, कई साल तक ड्रेस रही पॉपुलर, आज भी मॉडल्स ढाती हैं कहर

    मधुबाला (अनारकली सूट): डायरेक्टर के आसिफ (K Asif) की 1960 में रिलीज हुई फिल्म मुगले आजम (Mughal-e-Azam) 60 साल बाद भी एक क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है. मधुबाला ने फिल्म में अनारकली (Madhubala’s, AKA Anarkali) का किरदार निभाया था जो आज तक का सबसे बेस्ट माना गया है. मधुबाला ने फिल्म में एक सूट पहना था. मधुबाला के इस सूट ने फैशन की दुनिया ही बदल दी. फिल्म रिलीज के 60 साल बाद भी अनारकली सूट आज भी शादी फंक्शन्स में महिलाओं का फेवरेट है. बाजार में इस सूट का नाम ही अनारकली पड़ गया. (फोटो साभार-instagram)

    MORE
    GALLERIES