मुंबईः फिल्मों में रोल के साथ ही एक्टर भी बदलते हैं. ऐसे में होता ये है कि कभी लवर की भूमिका निभा रहे दो स्टार कभी भाई-बहन बन जाते हैं तो कभी दुश्मन. ऐसे ही कुछ एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने रील लाइफ में पिता और बेटे दोनों के साथ काम किया और रोमांस भी. इनमें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम भी शामिल है. हालांकि, माधुरी दीक्षित ही ऐसी अभिनेत्री नहीं हैं, जिन्होंने पिता और बेटे दोनों के साथ काम किया हो. इस लिस्ट में और भी कई बड़ी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं. जी हां, कुछ नाम तो ऐसे हैं, जो आपको हैरानी में डाल देंगे. तो लिस्ट में किस-किस अभिनेत्री का नाम है, आईये आपको बताते हैं.
माधुरी दीक्षित- माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में लंबे समय से एक्टिव हैं. उन्होंने सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक तमाम सितारों के साथ काम किया. एक्ट्रेस ने 80 के दशक के विनोद खन्ना के साथ 'दयावान' में काम किया. फिर साल 1997 में वह 'मोहब्बत' में विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना के साथ रोमांस करती नजर आई थीं.
डिंपल कपाड़िया- माधुरी के अलावा डिंपल कपाड़िया भी एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने विनोद खन्ना के साथ ही उनके बेटे अक्षय खन्ना के साथ भी काम किया था. जी हां, डिंपल ने विनोद खन्ना के साथ 'खून का कर्ज' और 'इंसाफ' में साथ काम किया था और 'दिल चाहता है' में वह अक्षय खन्ना की प्रेमिका के किरदार में दिखाई दी थीं.
अमृता सिंह- सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह भी उन रेयर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने पिता-बेटे दोनों के साथ काम किया. अभिनेत्री ने सनी देओल के साथ 'बेताबी' के जरिए अपना डेब्यू किया. इसके बाद वह करीब 6 साल बाद वह धर्मेंद्र के साथ 'सच्चाई की ताकत' में दिखाई दीं, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र की पत्नी का किरदार निभाया था.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा