नई दिल्ली. मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) की बेटी आर्यना चौधरी (Aryana Chaudhry) की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. आर्यना बिलकुल अपनी मां की तरह दिखती हैं, और खूबसूरती में तो वह महिमा से भी आगे निकल गई हैं. इतना ही नहीं, वायरल तस्वीरें देखने पर साफ-साफ पता चलता है कि वह हाइट में अपनी एक्ट्रेस मां से भी ज्यादा लंबी हो चुकी हैं. (फोटो साभारः Instagram @mahimachaudhry1)
बता दें, आर्यना का जन्म 10 जून 2007 में हुआ था, यानी वह 15 साल ही हो चुकी हैं और आने वाले 10 जून को वह 16 साल की हो जाएंगी. आर्यना की तस्वीरों पर यूजर्स जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. आर्यना की इन तस्वीरों को खुद महिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. (फोटो साभारः Instagram @mahimachaudhry1)
ये है लग्जरी फील वाली स्मार्टवॉच, लुक के साथ-साथ फीचर्स भी हैं जबरदस्त, कीमत 4 हजार से कम
UPSC Story: रह चुकी हैं मिस दिल्ली, फिर मॉडलिंग छोड़ बनीं IFS, बिना कोचिंग के 10 महीने में पास की UPSC परीक्षा
साउथ ही नहीं हिंदी फिल्मों में मचाया धमाल, खूंखार विलेन बनकर दर्शकों को डराया, ये हैं 5 टॉप फिल्में
डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर