महिमा चौधरी की तरह दिखती हैं उनकी बेटी, हाइट में मां से भी हुईं लंबी, खूबसूरती बेमिसाल

Actress Mahima Chaudhry Daughter Aryana: महिमा चौधरी की गिनती एक समय टॉप एक्ट्रेसेज में की जाती थीं. उन्होंने 'परदेस', 'दाग', 'धड़कन' और 'कुरुक्षेत्र' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. आज भले ही महिमा पर्दे से दूर अपने परिवार के साथ अच्छा समय गुजार रही हों, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उनकी खूबसूरती पर फिदा हैं. वहीं, महिमा की तरह उनकी बेटी भी बेहद खूबसूरत हैं, जिनका नाम आर्यना चौधरी (Aryana Chaudhry) है.

First Published: