Home / Photo Gallery / entertainment /महिमा चौधरी बोलीं- बॉलीवुड में अब आ गया बहुत बदलाव, 'पहले लोग सिर्फ वर्जिन एक्ट्रेसेस चाहते थे'...

महिमा चौधरी बोलीं- बॉलीवुड में अब आ गया बहुत बदलाव, 'पहले लोग सिर्फ वर्जिन एक्ट्रेसेस चाहते थे'

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry)ने इस बारे में बात की कैसे फीमेल एक्ट्रेस के लिए भारतीय फिल्म उद्योग में अब पहले के मुकाबले बदलाव आया है. उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि पहले शादी के बाद करियर ठप्प हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है.

01

फिल्म 'परदेस' से डेब्यू करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. हालांकि एक्ट्रेस हमेशा अपने विचारों को लेकर मुखर रही हैं. हाल ही में, उन्होंने इस बारे में बात की कि फीमेल एक्ट्रेस के लिए भारतीय फिल्म उद्योग में अब पहले के मुकाबले कितना बदलाव आ गया है. फोटो साभार- @mahimachaudhry1/Instagram

02

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जिनकी शुरुआती करियर जितने तेजी से चला, उतनी ही जल्दी वो पर्दे से दूर भी हो गईं. हाल ही में उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में बॉलीवुड में अब आए बदलाव के बारे में अपनी राय रखी. फोटो साभार- @mahimachaudhry1/Instagram

03

एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगता है कि उद्योग एक ऐसी स्थिति में पहुंच गया है, जहां महिलाओं को बराबर का दर्जा मिलने लगा है. पहले के मुकाबले में फीमेल एक्ट्रेस को अच्छे रोल मिलने लगे है. उन्हें पहले से ज्यादा पैसा और इंडॉर्समेंट भी मिलता है. वे पहले के मुकाबले बेहतर और पावरफुल पोजिशन पर हैं. उनके पास पहले की तुलना में लंबी शेल्फ लाइफ है. फोटो साभार- @mahimachaudhry1/Instagram

04

पुराने दिनों को याद करते हुए महिमा चौधरी ने कहा, ‘पहले के समय में आपके रिलेशनशिप का असर काम पर पड़ता है. अगर आप किसी को डेट कर रही हैं तो लोग लिखने लगते थे कि वे सिर्फ वर्जिन चाहते थे, जिसने कभी किस न किया हो.' फोटो साभार- @mahimachaudhry1/Instagram

05

महिमा चौधरी ने आगे कहा कि पहले एक्ट्रेस अगर किसी को डेट कर रही होती थी तो बातें शुरू हो जाती थी. ओह वो तो डेट कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि अगर आपकी शादी हो गई है तो भूल जाइए, क्योंकि शादी के साथ ही आपका करियर खत्म हो जाता था और अगर आपके बच्चे है तो बिल्कुल ही सब कुछ खत्म. फोटो साभार- @mahimachaudhry1/Instagram

06

एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि अब लोग अलग-अलग तरह की भूमिकाओं में महिला कलाकारों को स्वीकार कर रहे हैं. पहले के दिनों के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा ऐसी बातों की वजह से पहले कलाकारों को अपने निजी जीवन को छिपाना पड़ता था. फोटो साभार- @mahimachaudhry1/Instagram

07

एक्ट्रेस ने कहा सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं एक्टर भी अपनी पसर्नल लाइफ के बारे में पहले बहुत कुछ छिपाते हैं. फिल्म के रिलीज होने के बाद या फिर सालों बाद उनकी पसर्नल लाइफ के बारे में पता चलता था. फोटो साभार- @mahimachaudhry1/Instagram

08

महिमा चौधरी ने कहा कि अब रिलेशनशिप स्टेटस ये तय नहीं करता है कि आपको करियर जारी रखना है या पर्सनल लाइफ को चुनना है. अब महिलाओं को विभिन्न रोल्स में एक्सेप्ट किया जा रहा है. पहले अगर आपने मां का रोल कर लिया तो आपको फिर कोई और रोल जल्दी नहीं मिलता था. फोटो साभार- @mahimachaudhry1/Instagram

09

एक्ट्रेस की पसर्नल लाइफ के बारे में बाते करें तो उन्होंने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी और 2013 में तलाक ले लिया था. दोनों की बेटी अरिना है, जिसकी देखरेख एक्ट्रेस करती हैं, वह सिंगल मदर हैं. फोटो साभार- @mahimachaudhry1/Instagram

  • 09

    महिमा चौधरी बोलीं- बॉलीवुड में अब आ गया बहुत बदलाव, 'पहले लोग सिर्फ वर्जिन एक्ट्रेसेस चाहते थे'

    फिल्म 'परदेस' से डेब्यू करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. हालांकि एक्ट्रेस हमेशा अपने विचारों को लेकर मुखर रही हैं. हाल ही में, उन्होंने इस बारे में बात की कि फीमेल एक्ट्रेस के लिए भारतीय फिल्म उद्योग में अब पहले के मुकाबले कितना बदलाव आ गया है. फोटो साभार- @mahimachaudhry1/Instagram

    MORE
    GALLERIES