माहिरा खान से नाराज पाकिस्तानी फैंस, वर्क च्वॉइस बना मुसीबत, जानें पूरा माजरा

माहिरा खान (Mahira Khan) सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, भारत में भी पहचानी जाती हैं. भारत में भी माहिरा खान की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. कनवाल अहमद (Kanwal Ahmed) ने माहिरा खान, कुबरा खान और उस्मान मुख्तार फेम ड्रामा 'हम कहां के सच्चे थे' की क्लिप भी शेयर की है. जिसमें माहिरा एक इमोशनली टॉर्चर्ड और पति की गलतफहमी की शिकार 'महरीन मंसूर' का किरदार निभा रही हैं. एक यूजर का कहना है कि 10 साल से माहिरा इसी बात को प्रमोट कर रही हैं कि एक अब्यूजिव मैरिज में महिला को कैसे सब्र रखना चाहिए.

First Published: