Mala Sinha B'day: मोटी नाक के लिए झेला था रिजेक्शन फिर बड़ी आंखों वाली ने बना लिया सबको दीवाना

मुंबई. ​बीते जमाने की बड़ी आंखों वाली खूबसूरत अभिनेत्री माला सिन्हा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस नेपाली-भारतीय अभिनेत्री ने मनोरंजन जगत में अपनी अदाकारी से अलग पहचान बनाई. आज भी उनकी फिल्मों को दर्शक याद करते हैं. फिल्मों के लिए नाम बदलना, रिजेक्शन, प्रतिभा से पहचान बनाना, घर पर आईटी रेड जैसी कई बातें उनके जीवन से जुड़ी हैं. आइए, उनके अब तक के सफर पर एक नजर डालने की कोशिश करते हैं.

First Published: