Home / Photo Gallery / entertainment /malaika arora arbaaz khan to hrithik roshan suzzane bollywood couples who spending time to...

Divorce के बाद भी साथ रहते हैं ये 7 बॉलीवुड कपल्स, दे रहें एक-दूजे का साथ, अजीब हैं वजह

नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा गुप्ता की शादी में उनके पापा विवियन रिचर्डस शामिल हुए. विवियन और नीना ने शादी नहीं की थी. वहीं, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) मुंबई एयरपोर्ट पर साथ में दिखे. दोनों अपने बेटे अरहान को एयरपोर्ट छोड़ने आए थे. फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ ये ही नहीं, ऐसे कई कपल्स हैं, जिन्होंने शादी की और किसी न किसी वजह से अक्सर साथ में दिखते हैं और क्वॉलिटी टाइम बिताते हैं. यहां हम आपको ऐसे ही कपल्स के बारे में बता रहे हैं...

01

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कपल्स हैं, जो सालों से साथ रहे हैं. फैंस उन्हें खूब पसंद करते हैं. जया बच्चन-अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, अजय देवगन-काजोल ऐसे कई कपल्स हैं, जिन्हें लोग अपना आइडल मानते हैं और इनकी जोड़ी पर प्यार बरसाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे कपल्स भी रहे हैं, जो शादी से के बाद तलाक लेकर अलग हो गए है, लेकिन किसी न किसी वजह से साथ हैं. वह साथ में पार्टी करते हैं और क्वॉलिटी ट...

02

इस क्रम में सबसे पहला नाम ऋतिक रोशन और सुजैन खान का आता है. दोनों साल 2000 में शादी की और साल 2014 में अलग हो गए. अलग होने के बाद भी दोनों के बीच काफी अच्छ बॉन्डिंग हैं. दोनों साथ में क्वॉलिटी टाइम बिताते हैं. दोनों अपने बच्चों ऋदान और ऋहान के लिए साथ हैं. (फोटो साभारः Instagram @suzkr)

03

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने शादी के 20 साल बाद एक-दूसरे से तलाक लिया. लेकिन दोनों बेटे अरहान के लिए अक्सर साथ में दिखते हैं. हाल में दोनों का एक वीडियो-तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें वे बेटे अरहान को एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए गए थे. दोनों आपस में भी गले मिले और बेटे को गले मिलकर विदाई दी. (फोटो साभारः ViralBhayani)

04

आमिर खान और किरण राव ने साल 2020 में अलग होने की अनाउंसमेंट की थी. इसके बाद भी दोनों साथ में काम करते हैं. दोनों खूब क्वॉलिटी टाइम बिताते हैं. दोनों को साथ देखकर लोगों की कन्फ्यूजन बनी हुई है. दोनों का एक बेटा आजाद है. (फोटो साभारः Instagram @_kiranraokhan)

05

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भी के बीच काफी एज गैप है. दोनों शादी के 3 साल बाद अलग हो गए. अलग होने के बाद भी दोनों ने अपने दोस्ती बॉन्ड को बरकरार रखा है. (फोटो साभारः Twitter)

06

पूजा भट्ट और मनीष मखीजा ने लव मैरिज की. लेकिन दोनों शादी के कई सालों बाद अलग हो गए. मनीष वीडियो जॉकी रहे हैं. अलग होने के बाद भी, दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. (फोटो साभारः Youtube Videograb)

07

नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड ने शादी नहीं की. लेकिन नीना ने विवियन के बेटी मसाबा गुप्ता को जन्म दिया और अकेले ही उनकी परपरिश की. इस बीच ऐसा नहीं था कि विवियन ने नीना से बात नहीं की. विवियन और नीना दोनों संपर्क में रहे. इतना ही नहीं, हाल में हुई मसाबा की शादी में विवियन बेटी और नीना संग दिखे. (फोटो साभारः Instagram @masabagupta)

08

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बारे में हर कोई जानता है. दोनों काफी धूमधाम से शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए. दोनों के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली हैं. अलग होने के बाद भी सैफ की सारा और इब्राहिम से अच्छी बॉन्डिंग है. (फाइल फोटो)

  • 08

    Divorce के बाद भी साथ रहते हैं ये 7 बॉलीवुड कपल्स, दे रहें एक-दूजे का साथ, अजीब हैं वजह

    बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कपल्स हैं, जो सालों से साथ रहे हैं. फैंस उन्हें खूब पसंद करते हैं. जया बच्चन-अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, अजय देवगन-काजोल ऐसे कई कपल्स हैं, जिन्हें लोग अपना आइडल मानते हैं और इनकी जोड़ी पर प्यार बरसाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे कपल्स भी रहे हैं, जो शादी से के बाद तलाक लेकर अलग हो गए है, लेकिन किसी न किसी वजह से साथ हैं. वह साथ में पार्टी करते हैं और क्वॉलिटी टाइम बिताते हैं. यहां हम आपको ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बात रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @filephoto/malaikaaroraofficial)

    MORE
    GALLERIES