मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने ये अफसोस जताया कि पढ़े-लिखे परिवार से होने के बाद भी उनके साथ कमतर व्यक्ति जैसा व्यवहार किया गया. उन्होंने कहा कि बराबर का मौका मिलना बहुत जरूरी है.
बोल्ड सीन्स के साथ कई फिल्में कर बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने सिनेमा जगत में अपनी खासा पहचान बनाई. अपनी अदाओं से लोगों का दिल धड़काने वालीं मल्लिका ने हाल ही में बताया कि आखिर क्यों उनके हाथ से 20-30 फिल्में निकल गई थीं. फोटो साभार- @mallikasherawat/Instagram
बड़े पर्दे पर अपने बोल्ड सीन्स से तहलका मचाने वालीं मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने से बातचीत में बताया कि काम मेरे हाथ से इसलिए निकल गया क्योंकि पर्दे पर जो एक किरदार के रूप में मैं जो करती हूं वो उससे बिलकुल अलग है जो मैं रियल लाइफ में हूं. मुझे शुरू से ही एक सीमा तय करनी थी और इसकी कीमत मुझे उन फिल्मों से चुकानी पड़ी. फोटो साभार- @mallikasherawat/Instagram
एक्ट्रेस मल्लिका ने कहा कि मुझे खुशी इस बात की है कि मुझे मेरी शर्तों पर भी काम और बेहतर अवसर मिल सकते हैं. फोटो साभार- @mallikasherawat/Instagram
उन्होंने कहा कि आज मुझे लगता है कि ये फिल्म इंडस्ट्री कहीं ज्यादा संगठित है और महिलाएं अच्छी फिल्मों का नेतृत्व कर रही हैं, जो कि एक आशाजनक संकेत है. फोटो साभार- @mallikasherawat/Instagram
मल्लिका ने बताया कि वो एक पढ़े-लिखे परिवार से हैं लेकिन इसके बाद भी उनके साथ कमतर व्यक्ति जैसा व्यवहार किया गया. उन्होंने कहा, 'मैं एक पढ़े-लिखे, शिक्षित परिवार में पली-बढ़ी हूं लेकिन मुझे कमतर आंका जाता था. बराबर का मौका मिलना बहुत जरूरी है.' फोटो साभार- @mallikasherawat/Instagram
उन्होंने कहा कि मुझे काम पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी और आज, मेरे काम ने मुझे वो सब कुछ दिया जो मेरे पास है. आपको बता दें कि मल्लिका बॉलीवुड में ख्वाहिश, मर्डर, शादी से पहले, डरना जरूरी है, वेलकम, अगली और पगली, थैंक्यू, डर्टी पॉलिटिक्स और जीनत जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. फोटो साभार- @mallikasherawat/Instagram