नई दिल्ली. एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म कोका कोला को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, मंदाना ने इस फिल्म के प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पर शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वो पिछले एक साल से इस फिल्म के लिए मेहनत कर रही हैं, यह जानते हुए भी कि क्रू अनप्रोफेशनल है. प्रोड्यसूर ने मंदाना के आरोप को झूठा बताया और उल्टा मंदाना को अनप्रोफेशनल बताया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंदाना ने दिवाली के एक दिन पहले की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उस रात जो हुआ और जैसे हुआ.. उससे वह बहुत शॉक्ड हैं. (फोटो साभारः Instagram @mandanakarimi)
मंदाना ने बताया कि वह शूटिंग के आखिरी दो दिन लगातार जल्दी सेट पर आ जाती थीं और 13 नवंबर की रात प्रोड्यूसर ने उन्हें एक घंटे और रुकने को कहा और फिर मंदाना ने मना कर दिया. मंदाना फिर अपनी वैनिटी में चली गईं. मंदाना ने आरोप लगाया कि प्रोड्यूसर भी उनकी वैनिटी में जबरदस्ती घुस आए और उन पर चिल्लाने लगे फिर वहां मंदाना के साथ मौजूद स्टाइलिस्ट ने प्रोड्यूसर को वैनिटी से बाहर निकाला. (फोटो साभारः Instagram @mandanakarimi)
वहीं, प्रोड्यूसर ने मंदाना के अरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि लॉकडाउन से पहले उन्होंने मंदाना को इस प्रोजेक्ट के लिए 7 लाख रुपये दिए थे और मंदाना ने डील साइन की थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद जब शूटिंग फिर से शुरू हुई तो मंदाना ने दिल्ली में एक दिन के शूट के लिए 2 लाख रुपये मांगे. प्रोड्यूसर ने कहा कि हम तैयार भी हो गए और उन्हें पैसे दिए. (फोटो साभारः Instagram @mandanakarimi)
प्रोड्यूसर ने कहा कि हमने 7 लाख के बदले इस प्रोजेक्ट के लिए मंदाना को 17 लाख रुपये दिए हैं. प्रोड्यूसर ने 13 नवंबर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मंदाना की शिफ्ट सुबह 9 से रात 9 तक थी, लेकिन मंदाना शाम 7 बजे ही जाना चाहती थीं. इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस से एक घंटा और रुकने का आग्रह किया जिस पर एक्ट्रेस ने हामी भी भरी. (फोटो साभारः Instagram @mandanakarimi)
बता दें, मंदाना करीमी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 9वें सीजन में नजर आ चुकी हैं. इस शो से उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी भी मिली. मंदाना बिग बॉस 9 की सेकंड रनरअप भी रह चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर भी मंदाना के अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं. मंदाना को इंस्टाग्राम पर 11 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. (फोटो साभारः Instagram @mandanakarimi)