मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने अपने एक्टिंग करियर में ना सिर्फ हिंदी बल्कि साउथ और नेपाली फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस ने जहां भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई वहीं नाम कमाया. इसके अलावा मनीषा ने बंगाली और इंग्लिश फिल्मों में भी अपना दमखम दिखाया. साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'सौदागर' से उन्होंने उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. पहली फिल्म से ही वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. (फोटो साभार: Instagram@m_koirala)
पहली ही फिल्म से सफलता मिलने के बाद मनीषा को करियर में आगे बढ़ने के लिए काफी मदद मिली. इसके बाद उन्हें कई प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए. साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 1942 अ लव स्टोरी में मनीषा के काम देखकर फैंस उनके मुरीद हो गए. इसके बाद उन्होंने क्रिमिनल, बॉम्बे, अकेले हम अकेले तुम, दुश्मन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. (फोटो साभार: Instagram@m_koirala)
साल 2000 से पहले मनीषा लोगों के दिलों की धड़कन बनी हुई थीं. लेकिन इसके बाद अचानक उनके करियर में ठहराव सा आया. फिल्म गुप्त, दिल से, कच्चे धागे, मन जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद एक वक्त ऐसा आया जब मनीषा की फिल्मों से दर्शकों ने मुंह मोड़ना शुरू कर दिया था. बस फिर क्या था. इसक बाद तो जैसे मनीषा सब कुछ भुलाकर नशे की लत में पड़ गईं.(फोटो साभार: Instagram@m_koirala)
करियर के पीक पर आने के बाद मनीषा को जब नशे की आदत लगी तो उनके हाथ से कई अच्छे ऑफर्स भी निकल गए. साथ ही जिन फिल्मों में वह काम कर रही थी, वह भी उनका प्रभावित होने लगी और देखते ही देखते एक्ट्रेस की कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो गईं. इसके बाद साल 2012 में मनीषा कोईराला को अपनी बीमारी कैंसर के बारे में पता चला. (फोटो साभार: Instagram@m_koirala)
मनीषा कोइराला ने तकरीबन चार साल तक अपनी बीमारी का इलाज कराया इसके बाद आखिरकार एक्ट्रेस ने कैंसर को मात दी और एक नई जिंदगी में कदम रखा. आज मनीषा लोगों के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं. अगर आत्मविश्वास हो तो कैंसर जैसी बीमारी को भी हराया जा सकता है. असल जिंदगी में मनीषा कोइराला काफी जिंदादिल इंसान हैं. कमबैक करने के बाद एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं.(फोटो साभार: Instagram@m_koirala)
अपनी बीमारी को मात देने के बाद मनीषा ने कमबैक किया और आखिरी बार वह संजय दत्त पर बनी बायॉपिक 'संजू' में नजर आई थीं. पहले राजघराने से फिल्मी दुनिया तक आना. शादी और फिर तलाक का सामना करना, कैंसर जैसी बीमारी को मात देना उससे उबर फिल्मी दुनिया में कमबैक करना. देखा जाए तो मनीषा कोइराला की रियल लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. (फोटो साभार: Instagram@m_koirala)
अब मनीषा कोइराला ने अपना पूरा फोकस अपने करियर पर रखा है. मनीषा ने एक बार फिर फिल्मी दुनिया में सक्रिय हो गई हैं और कई फिल्मों में अहम भूमिकाओं में नजर आने लगी हैं. जल्द ही वह कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ में भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. उनकी ये फिल्म इसी साल 10 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है. (फोटो साभार: Instagram@m_koirala)
अब मनीषा कोइराला ने अपना पूरा फोकस अपने करियर पर रखा है. मनीषा ने एक बार फिर फिल्मी दुनिया में सक्रिय हो गई हैं और कई फिल्मों में अहम भूमिकाओं में नजर आने लगी हैं. जल्द ही वह कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ में भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. उनकी ये फिल्म इसी साल 10 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है. (फोटो साभार: Instagram@m_koirala)
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!
माधुरी दीक्षित से शेफाली शाह तक, 5 एक्ट्रेसेज ओटीटी पर दिखा रहीं दम, किरदार देख मुरीद हुए फैंस