: निर्देशक नीरज पांडे ने पहले ही बता दिया था कि 'स्पेशल ऑप्स 1.5' आने वाली है. फैंस अक्टूबर के आखिर में इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस नई वेब सीरीज में के के मेनन, हिम्मत सिंह के रोल में नजर आएंगे. यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. 'स्पेशल ऑप्स' का पहला सीजन मार्च 2020 में रिलीज किया गया था. इसमें कई स्टार नजर आए थे.
इस वेब सीरीज को तिग्मांशु धूलिया ने निर्देशित किया है. इस सीरीज में ऋचा चड्ढा और प्रतीक गांधी साथ काम कर रहे हैं. यह दिल्ली पर बेस्ड एक क्राइम मर्डर स्टोरी है. इस हिंदी वेब सीरीज में पहली बार प्रतीक गांधी के साथ ऋचा चड्ढा नजर आएंगी. यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इससे पहले एक्टर को 'स्कैम 1992' और ऋचा को 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में देखा गया था. ऋचा कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' के अगले पार्ट की शूटिंग भी शुरू करेंगी.
SKY की जगह लेने को तैयार 3 खिलाड़ी, एक तो लगा चुका है 400 छक्के, दूसरा विदेशी धरती पर ठोक चुका है दोहरा शतक
बॉलीवुड की 5 फिल्में दूर कर देंगी गलतफहमी, 20 साल आगे की थी कहानी, भूल जाएंगे हॉलीवुड, खुला रह जाएगा मुंह
एक पहाड़ी पर 77 मंदिरों वाला गांव, जहां मोक्ष पाने आते हैं हजारों लोग, कभी गए हैं क्या आप?
GATE एग्जाम में बिहार के पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के दो स्टूडेंट्स ने पाई AIR-337 और 1336