मुंबई. आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस वीडियो-फोटोज के जरिए छाए रहने वाले मिलिंद सोमन (Milind Soman) और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) पावर कपल माने जाते हैं. 54 वर्षीय मिलिंद सोमन और 29 वर्षीय अंकिता कोंवर हाल ही में एक हैरान कर देने वाली वजह से चर्चा में आ गए हैं. अंकिता कोंवर ने बताया है कि उन्हें एक ही टीशर्ट और सैंडिल बार-बार पहनने पर किस तरह की बारें सुननी पड़ीं. इसके साथ ही उन्होंने पति के साथ एक फोटो शेयर कर पोस्ट के जरिए ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है. उन्होंने लोगों द्वार किए गए एक-एक कमेंट्स का बेहद शानदार तरीके से जवाब दिया है. (Photo Credit-@ankita_earthy/Instagram)
उन्होंने मिलिंद के साथ एक तस्वीर शेयर की और इसके कैप्शन में लिखा- मैं ये सवाल हर वक्त सुनती हूं कि- क्या उसके पास सिर्फ एक ही टी-शर्ट है?, OMG, मैं आप लोगों हमेशा एक ही तरह के सैंडल में देखता हूं. हम्मम... न्यूनतमवादी होना कैसा लगता है? ये वाकई शानदार लगता है! जैसे भी हैं, मैं अपने पति को प्यार करती हूं और उनकी इज्जत करती हूं. आज की दुनिया में जहां जल्दी खाओ और जल्दी का चलन है. जो लोग, उपयोगिता और बर्बादी का कॉन्सेप्ट नहीं समझते. ऐसे वक्त में कम से कम जगह घेरने से ज्यादा जिम्मेदारी की बात और कुछ नहीं है. (Photo Credit-@ankita_earthy/Instagram)
अंकिता ने आगे लिखा- इतनी ज्यादा डिमांड और प्रतिस्पर्धा वाली दुनिया में, इतनी जल्दी में, लोग अपने चुनी हुई चीजों को समझने और मूल्यांकन करने का वक्त कम ही निकाल पाते हैं. हमें इन दिनों हर चीज में तेजी की जरूरत होती दिखाई दे रही है. फास्ट फूड, फास्ट फैशन, फास्ट पहनावा, फास्ट विचार!... फैशन के एक साल में 4 सीजन होने के बजाए अब 52 हैं! (Photo Credit-@ankita_earthy/Instagram)
उनका कहना है कि- हम कई बार ये महसूस नहीं करते हैं कि जब हम कोई चीज खरीदते हैं तो हम इससे जुड़ा विचार भी खरीद रहे होते हैं... आकर्षक दिखने, सफल होने, खुश होने या प्यार पाने का विचार. हमे असल में उस चीज की जरूरत नहीं होती. मिनिमलिज्म का मतलब ये नहीं कि आपने सब छोड़ दिया है और गुफा में अकेले रह रहे हैं. इसका मतलब होता है कि अपनी विकल्पों को लेकर जिम्मेदार होना. इसका मतलब है कि हम कुछ खरीदने से पहले हम इसकी जरूरत और उपयोग पर विचार करते हैं ना इसकी सामर्थ्य पर. (Photo Credit-@ankita_earthy/Instagram)
अंकिता ने बताया कि उनका भी मन करता है जब वो कोई आकर्षक चीजें देखती हैं लेकिन वो जरूरत के हिसाब से ही आगे बढ़ती हैं. उन्होंने आगे लिखा कि अगर आगे से आपको कुछ खरीदने से पहले ये सोच लें कि इसका मेरे जीवन में महत्व क्या है. (Photo Credit-@ankita_earthy/Instagram)