नई दिल्ली. 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मोनिका बेदी (Monica Bedi) ने साल 1995 में आई तेलुगू फिल्म 'ताज महल' से एक्टिंग में कदम रखा था, जबकि उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'सुरक्षा' भी साल 1995 में ही रिलीज हुई थी. सुनील शेट्टी और सैफ अली खान जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ मौनिका की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और इसके बाद तो उन्होंने फिल्मों की लाइन लगा दी थीं. दर्शकों के बीच मोनिका काफी मशहूर हो गई थीं, लेकिन एक घटना ने उनके सफल करिअर को काफी नुकसान पहुंचाया और वह पर्दे से दूर हो गईं. (फोटो साभारः Instagram @memonicabedi)
दरअसल, मोनिका का करिअर जब पिक पर था, तो उसी दौरान वह गैंगस्टर अबू सलेम के प्यार में पड़ गई थीं, जिसके बाद उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, यहां तक कि उन्होंने देश भी छोड़ दिया था. एक बार गैंगस्टर अबू सलेम के साथ अपने बहुचर्चित संबंधों के बारे में उन्होंने खुलकर बात की थी. फिल्मफेयर के साथ एक पुराने इंटरव्यू में अपनी दुखद प्रेम कहानी के बारे में बात करते हुए मोनिका ने कहा था- 'जब आप प्यार में होते हैं तो आप परे नहीं देखते.' (फोटो साभारः Instagram @memonicabedi)
मोनिका अबू सलेम के प्यार में इस कदर पागल थीं कि उनके काले राज से बेखबर थीं. हालांकि, धीरे-धीरे उन्हें एहसास हो गया था कि उनका प्रेमी कोई शक्तिशाली था, लेकिन पुर्तगाल में उसकी गिरफ्तारी के बाद ही उन्हें पता चल पाया था कि अबू ने क्या किया है. उसी के बारे में बात करते हुए, मोनिका ने अपने इस इंटरव्यू में कहा था, 'जब मैंने पुर्तगाल में उसके खिलाफ चार्जशीट पढ़ी- दंड, गंभीर अपराध, लोगों का नुकसान... यह बिखर गया था. ऐसा नहीं है कि मुझे नहीं पता था कि वह अधिकारियों से भाग रहा था, लेकिन यह सब स्पष्ट था. कागज पर. वह एक आंख खोलने वाला था.' (फोटो साभारः Instagram @memonicabedi)
मोनिका ने यह भी खुलासा किया था कि लोगों ने उन पर गोल्ड डिगर होने का आरोप लगाया था, लेकिन असल जिंदगी में वह उस वक्त काफी मुश्किलों से गुजर रही थीं. उन्होंने आतंकवादी के साथ रिश्ते में होने के दौरान हुए संघर्षों के बारे में भी बात की थीं. मोनिका ने कहा था, 'अबू के पास पैसा था. इसलिए लोगों का मानना था कि मैं एक राजकुमारी की तरह रहती हूं, लेकिन मैंने केवल कठिन समय देखा है और उसके साथ संघर्ष किया है. हम एक जगह से दूसरी जगह जाते रहते थे. मैं उसके लिए सफाई करती थी, खाना बनाती थी... दरअसल , मैंने उससे खाना बनाना सीखा. अगर मैंने एक अच्छा जीवन देखा, तो वह केवल मेरे माता-पिता के घर में या मेरी मेहनत की कमाई से था. लोग कहते थे, 'वह पैसे के लिए उसके साथ है.' लेकिन पैसा कहां है? मुझे आश्चर्य हुआ कि मुझे इस झंझट में क्यों खींचा गया.' (फोटो साभारः Instagram @memonicabedi)
शोटाइम पत्रिका के साथ एक इंटरव्यू में मोनिका ने खुलासा किया था कि उन्हें 1988 में दुबई में एक कार्यक्रम में प्रदर्शन करने के लिए एक व्यक्ति का फोन आया था. उन्होंने कहा था कि कुछ फोन कॉल के बाद उन्होंने उससे बात करना शुरू कर दिया था, और वह इस बात से अनजान थी कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से बात कर रही थीं. उसने मोनिका को अपना झूठा नाम अरसलान अली बताया था. उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं पता था कि वह अबू सलेम था. मैंने केवल दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के बारे में सुना था. उसने मुझे अपना परिचय इस रूप में दिया था. अरसलान अली यही वह झूठी पहचान है जिसका वह अक्सर इस्तेमाल करता था. इस पहचान को लेकर वह पुर्तगाल में भी पकड़ा गया. अगर उसने अपना असली नाम इस्तेमाल किया होता, तो वह बहुत पहले पकड़ा गया होता.' (फोटो साभारः Instagram @memonicabedi)
33 साल बाद, रीना रॉय से तलाक पर मोहसिन खान ने तोड़ी चुप्पी, किए चौंका देने वाले खुलासे
PHOTOS: ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सिख समुदाय के लोगों ने जमकर किया विरोध, लंदन में तिरंगे के अपमान पर जताई नाराजगी
1 मैच से बदलेगी सूर्यकुमार यादव की किस्मत, खेलनी होगी बड़ी पारी, कोच और कप्तान हैं साथ!
1 दिन की कमाई लाखों में, पूरी दुनिया मानती है इनकी प्रतिभा का लोहा, अंग्रेज भी मुंह मांगी तनख्वाह देने को तैयार