जब अबू सलेम से रिश्ते पर सिर्फ इतना ही बोली थीं मोनिका बेदी- 'जब आप प्यार में होते हैं, तो...'

Monica Bedi Love Story: अब तक हमने कई दुखद लव स्टोरीज के बारे सुना और जाना है, लेकिन अंडरवर्ल्ड के सबसे प्रसिद्ध गैंगस्टर अबू सलेम के साथ बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मोनिका बेदी की प्रेम कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. कहते हैं प्यार और जंग में सब कुछ जायज है. ऐसी खबरें थीं कि मोनिका उनकी आंखों का तारा थीं और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मोनिका भी उसके प्यार में इतनी पागल थीं कि उन्होंने भारत में सब कुछ छोड़ दिया था, और गैंगस्टर के साथ अपना बाकी जीवन बिताने के लिए उसके पास चली गई थीं.

First Published: