थ्री ईडियट्सडायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म थ्री ईडियट हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. साल 2009 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाए थे. इस फिल्म की सफलता के बाद साउथ में 'नानबन' बनाई गई. सत्यराज स्टारर यह फिल्म भी हिट साबित हुई थी.
मुन्ना भाई एमबीबीएससंजय दत्त के दिल के सबसे करीब फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए हैं. इस फिल्म संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त के साथ स्क्रीन शेयर की है. साल 2003 में रिलीज हुई यह फिल्म आज भी दर्शकों को काफी पसंद है. टीवी और ओटीटी पर भी लोग मुन्ना और सर्किट के डायलॉग्स मिस नहीं करते. सोशल मीडिया पर सर्किट का किरदार छाया रहता है. साल 2003 में इस फिल्म ने 32 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा की कमाई की थी. इसके बाद साउथ में भी साल 2004 में 'शंकर दादा एमबीबीएस' नाम की फिल्म रिलीज हुई. चिरंजीवी स्टारर यह फिल्म भी अच्छे पैसे कमाने में सफल रही थी.
ओह माई गॉडडायरेक्टर उमेश शुक्ला की फिल्म ओह माई गॉड की कॉमेडी आज भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रहती है. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर यह फिल्म फनी डायलॉग्स के साथ संदेशों से भी भरी है. इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसके बाद साउथ में भी इसका रीमेक बनाया गया था. साल 2015 में पवन कल्याण और वेंकटेश स्टारर फिल्म 'गोपाला गोपाला' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
दबंगसलमान खान के करियर में दबंग एक खास फिल्म है. साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म दबंग ने बॉक्स ऑफिस महज 15 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. दबंग फिल्म से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी आज बड़ी स्टार हैं. इस फिल्म की सफलता के बाद साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण भी दबंग बन गए थे. 'गब्बर सिंह' के नाम से आई साउथ की दबंग ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी.
ए वेडनेसडेडायरेक्टर नीरज पांडे की डेब्यू फिल्म ए वेडनेसडे की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म को काफी पसंद किया गया. फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी कमाई करने लगी. साल 2008 में इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. इस फिल्म की कहानी को देखकर साउथ सिनेमा में भी इसका रीमेक बनाई गई. अगले ही साल 2009 में 'उन्नीपोल ओरुवन' नाम की फिल्म रिलीज हुई. साउथ में भी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया.
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका