बॉलीवुड की ये 5 फिल्में साउथ रीमेक में भी रहीं सुपरहिट, कहानी ने बहा दी थी उल्टी गंगा, कमाई उड़ा देगी होश

मुंबई. बॉलीवुड ने एक लंबे समय तक साउथ की फिल्में कॉपी की हैं. हालांकि बाद में हिंदी सिनेमा को साउथ की फिल्मों की कॉपी करना काफी मंहगा पड़ गया. बीते 3-4 सालों में साउथ बॉलीवुड को सोशल मीडिया पर साउथ की फिल्में कॉपी करने पर काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी है. हालांकि एक समय वो भी था जब साउथ की इंडस्ट्री बॉलीवुड की फिल्मों की कॉपी किया करते थे. इतना ही नहीं साउथ के फिल्म निर्माताओं ने हिंदी फिल्मों के रीमेक से करोड़ों रुपये की कमाई की है. ये फिल्में ना केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं बल्कि पब्लिक ने इनकी कहानियों पर भी जमकर तालियां पीटीं.

First Published: