मुंबई. बॉलीवुड, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं के साथ अब जल्द हॉलीवुड फिल्म Never Back Down: Revolt में नजर आने वालीं एक्ट्रेस नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने दावा किया है कि फिल्म तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu) के लिए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से पहले उन्हें साइन किया गया था, लेकिन आर माधवन (R Madhavan) की सिफारिश के बाद उन्हें फिल्म से साइड लाइन कर दिया गया और कंगना को फिल्म में ले लिया गया. यहीं नहीं उन्होंने दावा किया कि उनसे बॉलीवुड में एक-दो नहीं बल्कि 6 फिल्मों को छीना गया.
ट्रैफिक सिग्नल और ओय लकी, लकी ओय जैसी फिल्मों में काम कर चुकी नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से की खास बातचीत में कहा कि इस तरह की चीजें सभी के साथ होती है, लेकिन यह संघर्ष का हिस्सा होता है. फोटो साभार-@neetunchandra/Instagram
एक्ट्रेस ने पिछले दिनों एक्टर आर माधवन द्वारा की गई एक टिप्पणी को याद किया, जब माधवन ने तनु वेड्स मनु में मुख्य भूमिका के लिए कंगना की सिफारिश करने का दावा किया था. नीतू ने बातचीत के दौरान कहा कि मैं माधवन के बारे में बात कर रही हूं, जिन्होंने कहा था कि तनु वेड्स मनु के लिए किसी और एक्ट्रेस को साइन किया गया था, लेकिन मैंने कंगना के नाम की सिफारिश की थी. दरअसल, वह एक्ट्रेस मैं ही थी, जिसने कंगना से पहले तनु वेड्स मनु फिल्म साइन किया था. फोटो साभार-@neetunchandra/Instagram
नीतू ने आगे कहा कि इस तरह की चीजें मेरे साथ होती ही रहती हैं. बॉलीवुड में मेरी से 6 फिल्मों को छीन लिया गया. कोई भी मेरा फोन नहीं उठाता और ना ही कॉल बैक करता है, लेकिन यही संघर्ष है और यही सब है जिससे धीरे-धीरे मैं चीजें सीख रही हूं. फोटो साभार-@neetunchandra/Instagram
एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्होंने यह फिल्म आगे क्यों नहीं की. इस पर उन्होंने कहा, आप कैसे करेंगे? यह मुझ पर निर्भर कैसे हो सकता है? मैं प्रोजेक्ट कैसे चलाती? किसी भी कारण से अगर निर्देशक को लगता है कि एक्टर किसी और का रिकमेंडेशन कर रहा है.फोटो साभार-@neetunchandra/Instagram
उन्होंने कहा कि मैं ऐसे बैकग्राउंड से नहीं आती, जहां मेरी बात सुनी जाए. तब तो मैं ऐसी परिस्थिति में नहीं रहती हूं कि मैं अपने लिए लड़ सकूं. उस वक्त मैं हेल्पलेस हो जाती हूं. फोटो साभार-@neetunchandra/Instagram
नीतू चंद्रा ने साफ किया कि ये उनके भाग्य का हिस्सा है और उन्हें किसी के प्रति कोई बैर नहीं है. ने ने कहा कि वह एक दूसरे प्रोजेक्ट के लिए निर्देशक आनंद एल राय के साथ बातचीत कर रही थी, लेकिन यहां तक कि इसमें भी कुछ खास नहीं हो सका. फोटो साभार-@neetunchandra/Instagram
नीतू चंद्रा हाल ही में हॉलीवुड फिल्म Never Back Down: Revolt की शूटिंग पूरी कर विदेश से लौटी हैं. हॉलीवुड की इस फिल्म में नीतू चंद्रा का लीड रोल है. फोटो साभार-@neetunchandra/Instagram
इस फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम जया है. ये फिल्म इसी साल जून-जुलाई के आस पास रिलीज होगी. फोटो साभार-@neetunchandra/Instagram