Neha Kakkar Wedding: नेहा कक्कड़ की शादी की तैयारियों में जुटा परिवार, दिल्ली पहुंचने से पहले वायरल हुईं ये तस्वीरें

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet) के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और बताया कि रोहनप्रीत ने उन्हें शादी के लिए किस तरह प्रपोज किया था.

01

बॉलीवुड (Bollywood) सिंगर और इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की शादी दिल्ली में होने वाली है. सिंगर नेहा कक्कड़ 23-24 अक्टूबर को रोहनप्रीत संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी. तैयारियों के बीच नेहा कक्कड़ ने अपने परिवार के साथ मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भर ली है. Photo Credit-@nehakakkar/Instagram

02

नेहा कक्कड़ ने हाल ही में एक फोटो शेयर किया है, जिसमें होने वाली दुल्हन और उनके परिवार के सदस्य शादी के समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए सफर पर निकले. Photo Credit-@nehakakkar/Instagram

03

इसके साथ ही नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर उन तस्वीरों को भी शेयर किया है, जब रोहनप्रीत ने नेहा को प्रपोज किया था. Photo Credit-@nehakakkar/Instagram

04

फोटोज में दोनों स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. रोहनप्रीत हाथ में हार्ड शेप का एक कार्ड पकड़े हुए है, जिस पर लिखा है, मुझसे शादी करोगी. Photo Credit-@nehakakkar/Instagram

05

इस तस्वीरों में रोहनप्रीत ने रेड टी-शर्ट और ब्लैक ट्रैक पैंट्स पहनी है. वहीं, नेहा ट्रेडिशनल सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक और पिंक कलर का दुपट्टा ले रखा है. आपको बता दें कि नेहा ने इंस्टाग्राम पर रोका सेरेमनी का वीडियो जारी किया था, जिसमें वह रोहनप्रीत के साथ डांस करती नजर आई थीं. Photo Credit-@nehakakkar/Instagram

  • 05

    Neha Kakkar Wedding: नेहा कक्कड़ की शादी की तैयारियों में जुटा परिवार, दिल्ली पहुंचने से पहले वायरल हुईं ये तस्वीरें

    बॉलीवुड (Bollywood) सिंगर और इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की शादी दिल्ली में होने वाली है. सिंगर नेहा कक्कड़ 23-24 अक्टूबर को रोहनप्रीत संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी. तैयारियों के बीच नेहा कक्कड़ ने अपने परिवार के साथ मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भर ली है. Photo Credit-@nehakakkar/Instagram

    MORE
    GALLERIES