निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी बोल्ड तस्वीरों के लिए आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर कर फैन्स का जीत लिया करती हैं. इसी बीच निया (Nia) ने अपनी कई शानदार फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक ट्रांसपेरेंट डिजाइनर ड्रेस में खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. (फोटो साभार- @niasharma90/instagram)
इन तस्वीरों में निया शर्मा (Nia Sharma Instagra) हमेशा की तरह हॉट और रिवीलिंग लग रही हैं, हालांकि उनकी खूबसूरती को उनके खुले कर्ल हेयर ने और बढ़ा दी है. कानों में लॉन्ग हैंगिंग इयररिंग पहने वह प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए रेड हाई हिल से पेयर किया है. (फोटो साभार- @niasharma90/instagram)
अपने स्टाइल सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वाली निया शर्मा निया शर्मा (Nia Sharma New Photo) इन फोटोज में कभी बात करते हुए तो कभी चलते हुए तो कभी स्टैडिंग पोज देखी जा सकती हैं. निया की इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं इस पर कॉमेंट कर उनकी तारीफ करते दिख रहे हैं. (फोटो साभार- @niasharma90/instagram)
निया शर्मा (Nia Sharma Ott Debut) एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं. निया को टीवी पर आखिरी बार नागिन-3 में देखा गया था. हालांकि उन्हें बिग बॉस में देखा गया था. रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का मेड इन इंडिया वर्जन जीता था, जिसके कारण वो खबरों में थी. (फोटो साभार- @niasharma90/instagram)
निया शर्मा (Nia Sharma Film Debut) अपने हॉटनेस की वजह से विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' से डिजिटल डेब्यू कर पाई थीं. वह ZEE5 की सीरीज 'जमाई राजा 2.0' में रवि दुबे के संग नजर आ चुकी हैं. इस सीरीज में भी उनके किसिंग सीन को लेकर काफी हंगामा मचा था क्योंकि शो के एक प्रमोशनल ईवेंट में उन्होंने रवि दुबे को बेस्ट किसर बताया था. (फोटो साभार- @niasharma90/instagram)
ठंडे खून के जानवर और लंबी उम्र में क्या है संबंध?
उत्तराखंड: Emergency के लिए कोसने के बाद बोले CM धामी 'कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल 20% महंगा'
10 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में घर लाएं 48MP 4 कैमरे वाला बजट फोन, मिलेगी 18W फास्ट चार्जिंग
Photos में देखें नई Hyundai Venue का जबरदस्त डिजाइन और अपडेट फीचर्स