Home / Photo Gallery / entertainment /nmacc from alia bhatt to hrithik roshan saba azad look stylish in nita mukesh ambani cultu...

NMACC: किसी ने साड़ी में दिखाया ट्रेडिशनल लुक, तो कोई वेस्टर्न आउटफिट में दिखा बिंदास, 21 फोटोज में देखें जलवा

मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का उद्घाटन हुआ. इस उद्घाटन समारोह में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ और अपने ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक से सभी को इम्प्रेस किया. सलमान खान, सुहाना खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, वरुण धवन, रश्मिका मंदाना, ऋतिक रोशन, काजोल और न्यासा देवगन, रेखा, राजकुमार राव समेत पूरा बॉलीवुड नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में शामिल हुआ. यहां रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स ने परफॉर्मेंस भी दी.

01

आलिया भट्ट से लेकर ऋतिक रोशन और सबा आजाद तक तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन में शामिल हुए और इसमें चार चांद लगाए.

02

आर्यन खान मां गौरी खान और बहन सुहाना खान के साथ इवेंट में पहुंचे. गौरी और सुहाना साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं. आर्यन ब्लैक आउटफिट में हैंडसम दिखें.

03

अनन्या पांडे भी नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं. वह स्लीव लेस क्रॉप टॉप और ग्रीन रफल ट्रेल गाउन में पहुंची.

04

बॉलीवुड और टॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी साड़ी में अपना ट्रेडिशनल अवतार दिखाया. इसे उन्होंने खूबसूरत अंदाज में पहना हुआ था.

05

करिश्मा कपूर स्ट्रिपलेस ब्लू प्रिटेंड ट्रेल गाउन में NMACC के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं. वह कई यंग एक्ट्रेस को खूबसूरती में मात दे रही थीं.

06

सुजैन खान बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग पहुंची. दोनों के ट्रेडिशनल लुक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लगी.

07

आराध्या बच्चन मां ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ इवेंट में शामिल हुईं. आराध्या और ऐश्वर्या दोनों ने लाइमलाइट लूट ली. मां-बेटी ने साथ मिलकर फोटो के लिए पोज दिए.

08

काजोल बेटी न्यासा देवगन संग सितारों से सजी इस महफिल में शामिल हुईं. दोनों ने मुस्कुराते हुए फोटो के लिए पोज दिया. काजोल से ज्यादा न्यासा ने लोगों का ध्यान खींचा.

09

सोनम कपूर पति आनंद आहूजा संग ट्रेडिशनल आउटफिट में यहां पहुंची. उन्होंने जयपुरिया प्रिंट वाला लहंगा चोली आउटफिट पहना हुआ था. जबकि आनंद व्हाइट कुर्ता पयजामा में पहुंचे.

10

राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ NMACC के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. दोनों काफी कलरफुल आउटफिट में यहां पहुंचे.

11

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का भी इवेंट में बिंदास अंदाज देखने को मिला. दोनों ने साथ मिलकर पैपराजी को फोटो के लिए पोज दिए. दोनों काफी खुश दिखाई दिए.

12

सैफ अली खान और करीना कपूर खान भी नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में शाही अंदाज में पहुंचे. सैफ ने ब्लैक कुर्ता और व्हाइट पयजामी में अपना नवाबी रुतबा दिखाया.

13

चंकी पांडे पत्नी भावना पांडे के साथ पहुंचे. चंकी ब्लैक आउटफिट में हैंडसम दिखे. जबकि भावना ने लाल साड़ी में अपना ट्रेडिशनल लुक दिखाया.

14

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ट्विनिंग करते दिखे. दोनों ने की जोड़ी काफी अट्रैक्टिव दिखी.

15

वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल के साथ शामिल हुए. वरुण ब्लैक आउटफिट में हैंडसम और बिंदाल स्टाइल में दिखें जबकि नताशा ब्लू शिमरी आउटफिट में सुंदर दिखीं.

16

दिशा पाटनी का साड़ी में बिल्कुल ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला. उन्होंने साड़ी में अपने एब्स फ्लॉन्ट किया.

17

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी ने लोगों का दिल चुरा लिया. मीरा ब्लैक आउटफिट में बेहद सुंदर दिखीं और अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस लोगों बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती दिखीं.

18

नेशनल क्रश के नाम से पॉपुलर रश्मिका मंदाना ने भी वेस्टर्न आउटफिट में इवेंट में ग्लैमरस का तड़का लगाया. ब्लैक आउटफिट में वह  सिंपल और खूबसरत दिखीं.

19

कृति सैनन ने इवेंट में अपनी दिलकश अदाएं दिखाई. उन्होंने फोटो के लिए पोज दिए. उनके आंखों के काजल ने लोगों का दिल चुरा लिया.

20

बोनी कपूर भी इस इवेंट में शामिल हुए. वह ब्लैक आउटफिट में पहुंचे.

21

प्रियंका चोपड़ा लॉस एंजिल्स से इस इवेंट में शामिल होने के लिए आईं. उनके साथ उनके पति निक जोनास भी इवेंट में पहुंचे थे.

  • 21

    NMACC: किसी ने साड़ी में दिखाया ट्रेडिशनल लुक, तो कोई वेस्टर्न आउटफिट में दिखा बिंदास, 21 फोटोज में देखें जलवा

    आलिया भट्ट से लेकर ऋतिक रोशन और सबा आजाद तक तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन में शामिल हुए और इसमें चार चांद लगाए.

    MORE
    GALLERIES