रात में आराम से सोई थीं नुसरत भरूचा, सुबह उठते ही कमरे से भागीं, 30 सेकंड के अंदर छोड़ा होटल

Unheard true story of Nushrratt Bharuccha: नुसरत भरूचा बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रही हैं. नुसरत को लोग उनकी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा', 'प्यार का पंचनामा', 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'ड्रीम गर्ल', 'छोरी', 'अजीब दास्तान' और 'जनहित में जारी' के लिए जानते हैं.

First Published: