नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) पिछले 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही हैं. दर्शकों के बीच उनकी अलग तरह की छवि है. वैसे तो उन्होंने अपने करिअर में अब तब लगभग 20 फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके हर किरदार की अलग बात होती है. आज हम आपको नुसरत के बारे में एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसे जान शायद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
बात साल 2021 की है, जब नुसरत पहली बार किसी हॉरर फिल्म का हिस्सा बनी थीं और उस फिल्म का नाम था 'छोरी', राठी फिल्म ‘लापाछप्पी’ का रीमेक था. नुसरत की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 26 नवंबर 2021 को रिलीज हुई थी. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान नुसरत ने जब एक घटना का जिक्र किया था, तो सभी हैरान रह गए थे.
दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत क्रिकेटर, बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती हैं मात, लुक्स बना देते दीवाना
कौन है भोजपुरी की सबसे महंगी एक्ट्रेस? अक्षरा सिंह से लेकर रानी चटर्जी तक, एक फिल्म के लिए लेती हैं मोटी रकम
Cheapest Medical Colleges : ये हैं भारत के 5 सस्ते मेडिकल कॉलेज, 2 लाख तक में हो जाएगा MBBS कोर्स
MS Dhoni के साथी की 10 साल बाद हुई है वापसी, आखिरी वनडे में मिलेगा मौका, कोच द्रविड़ लेंगे फैसला