Home / Photo Gallery / entertainment /nysa devgan suhana khan to sara ali janhvi kapoor star kids attracts in saree fans like sh...

साड़ी में दिल चुराती हैं शाहरुख-अजय की बेटियां, गजब है न्यासा-सुहाना का इंडियन लुक, लिस्ट में 'चांदनी' भी

Star Kids Saree Look: मुंबई. न्यासा देवगन (Nysa Devgan) हो या सुहाना खान (Suhana Khan) अक्सर इन स्टार किड्स के ​ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. लेकिन जब शाहरुख खान या अजय देवगन जैसे सितारों की लाडली ​बेटियां इंडियन लुक कैरी करती हैं, तो सभी का मन मोह लेती हैं. खास तौर पर साड़ी में ये सभी बेहद खूबसूरत लगती हैं.

01

स्टार किड्स का साड़ी लुक रहता है फैंस के बीच हिट. अजय देवगन की बेटी न्यासा हों या फिर सैफ अली खान की लाडली सारा सभी को इंडियन आउटफिट कैरी करने का शौक है. अक्सर ये सभी सोशल अकाउंट पर फोटोज शेयर करती रहती हैं.

02

'लाइगर गर्ल' और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अमूमन वेस्टर्न ड्रेसेज में नजर आती हैं लेकिन फेस्टिवल के लिए वे इंडियन लुक कैरी करना पसंद करती हैं. हाल बहन अलाना की शादी में उन्होंने लहंगा और साड़ी कैरी की थी.

03

शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना ने कुछ दिनों पहले ही पहली बार साड़ी ट्राय की थी. इससे पहले वे सूट और लहंगा पहन चुकी थीं लेकिन साड़ी पहनने का उनका अनुभव काफी खास रहा. उनके साड़ी लुक को फैंस ने भी काफी पसंद किया था.

04

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा अक्सर अपने बेस्ट फ्रेंड ओरी के साथ अपनी फोटोज को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनका वेस्टर्न लुक टॉकिंग पॉइंट रहता है लेकिन जब भी वे इंडियन लुक में नजर आती हैं तो फैंस को वह काफी पसंद आता है.

05

पटौदी खानदान की प्रिसेंज यानी सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को इंडियन आउटफिट्स खासे पसंद हैं. सूट, साड़ी, लहंगा में अक्सर वे फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनका साड़ी लुक तो फैंस को बहुत ही अच्छा लगता है.

06

स्टार किड्स के इंडियन लुक की बात हो और श्रीदेवी की प्यारी सी बिटिया जाह्नवी कपूर की बात ना हो ऐसा तो ही नहीं सकता. जाह्नवी को भी अपनी मां की तरह ही साड़ियों का बेहद शौक है. वे अक्सर साड़ी में फोटोज शेयर करती रहती हैं. एक बार व्हाइट साड़ी में तो वे श्रीदेवी के चांदनी लुक की भी याद दिला चुकी हैं. (सभी फोटोज सेलेब इंस्टाग्राम)

  • 06

    साड़ी में दिल चुराती हैं शाहरुख-अजय की बेटियां, गजब है न्यासा-सुहाना का इंडियन लुक, लिस्ट में 'चांदनी' भी

    स्टार किड्स का साड़ी लुक रहता है फैंस के बीच हिट. अजय देवगन की बेटी न्यासा हों या फिर सैफ अली खान की लाडली सारा सभी को इंडियन आउटफिट कैरी करने का शौक है. अक्सर ये सभी सोशल अकाउंट पर फोटोज शेयर करती रहती हैं.

    MORE
    GALLERIES