Home / Photo Gallery / entertainment /'भुज' की स्क्रीनिंग में अजय देवगन की बेटी न्यासा ने लूटी महफिल, परिवार को देख खुशी से करने लगीं डांस...

'भुज' की स्क्रीनिंग में अजय देवगन की बेटी न्यासा ने लूटी महफिल, परिवार को देख खुशी से करने लगीं डांस

अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी न्यासा (Nysa) बुधवार शाम को 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India ) के प्रीमियर में अपने परिवार के साथ शामिल हुई थीं. उस दौरान न्यासा देवगन काफी मस्ती के मूड में नजर आईं.

01

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी न्यासा (Nysa) बुधवार शाम को 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India ) के प्रीमियर में अपने परिवार के साथ शामिल हुई थीं. पैपराजी ने न्यासा को अजय देवगन, उनकी माँ काजोल और भाई युग के साथ मुंबई में प्रीमियर वेन्यू के बाहर स्पॉट किया. उस दौरान न्यासा देवगन काफी मस्ती के मूड में नजर आईं. उन्होंने पैपराज़ी को देख हाथ हिलाया और फिर डांस करते करते अंदर चली गई. फोटो साभार: Viral Bhayani

02

न्यासा ने मैचिंग मास्क के साथ ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में वह काफी कूल दिख रही थीं. फोटो साभार: Viral Bhayani

03

फोटोग्राफर्स ने न्यासा को बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए और खुशी से नाचते हुए देखा. पैपराज़ी को देखते ही, उन्होंने हाथ हिलाया और अपने परिवार के साथ चली गईं. फोटो साभार: Viral Bhayani

04

न्यासा देवगन अक्सर कैमरे से बचती नजर आती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि पैपराज़ी को देखकर उनकी करफ हाथ हिलाया. फोटो साभार: Viral Bhayani

05

'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' इस सप्ताह के अंत में डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फोटो साभार: Viral Bhayani

06

'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के प्रीमियर में न्यासा की मॉम यानी काजोल भी नजर आईं. फोटो साभार: Viral Bhayani

07

'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.. फोटो साभार: Viral Bhayani

08

फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही और शरद केलकर हैं नजर आने वाले हैं. फोटो साभार: Viral Bhayani

  • 08

    'भुज' की स्क्रीनिंग में अजय देवगन की बेटी न्यासा ने लूटी महफिल, परिवार को देख खुशी से करने लगीं डांस

    मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी न्यासा (Nysa) बुधवार शाम को 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India ) के प्रीमियर में अपने परिवार के साथ शामिल हुई थीं. पैपराजी ने न्यासा को अजय देवगन, उनकी माँ काजोल और भाई युग के साथ मुंबई में प्रीमियर वेन्यू के बाहर स्पॉट किया. उस दौरान न्यासा देवगन काफी मस्ती के मूड में नजर आईं. उन्होंने पैपराज़ी को देख हाथ हिलाया और फिर डांस करते करते अंदर चली गई. फोटो साभार: Viral Bhayani

    MORE
    GALLERIES