Home / Photo Gallery / entertainment /Om Puri Birth Anniversary: ओम पुरी साहब के वो डायलॉग्स जो आज भी लोगों के जेहन में बसे हैं

Om Puri Birth Anniversary: ओम पुरी साहब के वो डायलॉग्स जो आज भी लोगों के जेहन में बसे हैं

Om Puri Birth Anniversary: चार दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में ओम पुरी ने हिंदी और अंग्रजी से लेकर कन्नड़ और पंजाबी सिनेमा में काम किया और हर जगह अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. आज आपको उनकी फिल्मों के कुछ फेमस डायलॉग सुनाते हैं, जो लोगों के जेहन में आज भी हैं.

01

अपनी दमदार आवाज और एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ओम पुरी (Om Puri) आज अगर हमारे बीच होते, तो वह आज अपना 71वां जन्मदिन ( Om Puri Birth Anniversary) मनाते. वह आज भले इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपने फिल्मों को वह अनमोल धरोहर के रूप में छोड़ गए हैं. अपनी एक्टिंग से उन्होंने बॉलीवुड में लोहा मनवाया.

02

चार दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में ओम पुरी ने हिंदी और अंग्रजी से लेकर कन्नड़ और पंजाबी सिनेमा में काम किया और हर जगह अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. आज आपको उनकी फिल्मों के कुछ फेमस डायलॉग सुनाते हैं, जो लोगों के जेहन में आज भी हैं.

03

'मुझे कोई नहीं मार सकता... न आगे से, न पीछे से, न दाएं से, न बाएं से... न आदमी, न जानवर, न अस्त्र, न शस्त्र'. ये फिल्म 'नरसिम्हा' का डायलॉग है, जो साल 1991 में आई थी.

04

'मरने से पहले मेरे बाल डाई करा देना, आई वॉन्ट टू डाई यंग' ये डायलॉग उनकी फिल्म 'आवारा, पागल, दीवाना'. ये फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी.

05

'मैं ऐसे लोकतंत्र में विश्वास नहीं करता... जो गरीबों की इज्जत करना नहीं जानता'. फिल्म-'चक्रव्यूह' साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को प्रकाश झा को डायरेक्ट किया था.

06

'हर इंसान को जिंदगी में एक बार प्यार जरूर करना चाहिए... प्यार इंसान को बहुत अच्छा बना देता है'. फिल्म- 'प्यार तो होना ही था'

07

'जिस दिन पुलिस की वर्दी का साथ पकड़ा... उस दिन डर का साथ छोड़ दिया'. फिल्म- 'अग्निपथ' साल 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 195 करोड़ की कमाई की थी.

08

'मजहब इंसानों के लिए बनता है... मजहब के लिए इंसान नहीं बनते'. फिल्म 'ओह माय गॉड' का ये डायलॉग काफी फेमस है.

09

'जंग कोई भी हो, नतीजा कुछ भी हो... एक सिपाही अपना कुछ ना कुछ खो ही देता है'. फिल्म-'चाइना गेट'

  • 09

    Om Puri Birth Anniversary: ओम पुरी साहब के वो डायलॉग्स जो आज भी लोगों के जेहन में बसे हैं

    अपनी दमदार आवाज और एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ओम पुरी (Om Puri) आज अगर हमारे बीच होते, तो वह आज अपना 71वां जन्मदिन ( Om Puri Birth Anniversary) मनाते. वह आज भले इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपने फिल्मों को वह अनमोल धरोहर के रूप में छोड़ गए हैं. अपनी एक्टिंग से उन्होंने बॉलीवुड में लोहा मनवाया.

    MORE
    GALLERIES