नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा में आज बड़ा बदलाव आ गया है. एक वक्त था जब मेल सेन्ट्रीक फिल्में ज्यादा बनती थी. मेल एक्टर्स को ज्यादा मजबूत तरीके से पेश किया जाता था. लेकिन अब वक्त बदल रहा है महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों को दर्शक ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर हम आपको 8 ऐसी फिल्मों के बारे में बताना चाहते हैं, जिन्हें हर लड़की के लिए देखना चाहिए. इन फिल्मों में हर लड़की का वर्तमान और साहसिक भविष्य छिपा है.
पिता-पुत्री के रिश्ते पर कम ही फिल्म देखने को मिली हैं. यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस रिश्ते को लेकर शुजीत सरकार ने पीकू एक अनोखी फिल्म बनाई है. अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान का अभिनय फिल्म को देखने लायक बनाता है. फोटो साभार: @Deepika Padukone/Instagramn
साल 2020 में रिलीज हुई तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी घरेलू हिंसा को लेकर है. ये फिल्म महिलाओं को मारपीट जैसे अपराध के बारे में चेताती है. फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा दीया मिर्जा, ग्रेसी गोस्वामी, अंकुर राठी, मानव कौल, कुमुद मिश्रा, तनवी आजमी, रत्ना पाठक शाह और राम कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फोटो साभार: @Taapsee Pannu/ Instagram
यह फिल्म हिंदी सिनेमा को एक अलग लेबल पर ले जाती है. छेड़खानी किये जाने के बाद मीनल दोस्तों के साथ एक राजनेता के भतीजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कोशिश करती है. जब बाद में मामले बिगड़ जाते हैं, तब सेवानिवृत्त वकील, दीपक (अमिताभ) मुकदमा लड़ने के लिए उनकी मदद करता है और जीत दिलाता है. फोटो साभार: @Taapsee Panuu/Instagram
बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में एक ऐसी महिला का किरदार निभाया जो पूरी जिंदगी अपने बच्चों और पति के लिए समर्पित रही. लेकिन बदले में जो इज्जत उसे मिलनी चाहिए थी वो उसे नहीं मिली. साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन गौरी शिंदे ने किया था. फिल्म में श्रीदेवी के साथ आदिल हुसैन, फ्रांसीसी ऐक्टर मेहदी नेबबू और प्रिया आनंद नजर आए थे. फोटो साभार: @instagram
कंगना रनौत की फिल्म क्वीन को लोगों ने काफी पसंद किया है. फिल्म में मॉडर्न जमाने की एक सीधी-सादी लड़की की एक खूबसूरत कहानी है, जो पैरंट्स की मर्जी से शादी करना, पति की मर्जी से अपने जीवन के फैसले लेने को ही अपना धर्म मानती है. फिल्म में कंगना रनौत के साथ राजकुमार राव हैं. साल 2013 में आई इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया था. फोटो साभार: @Kangana Ranaut/Instagram
साल 2017 में आई डायरेक्टर देवाशीष मुखर्जी की फिल्म अज्जी महिला दिवस के लिए काफी प्रासंगिक है. फिल्म में रेप और बदले की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में सुषमा देशपांडे, शरवानी सूर्यवंशी, अभिषेक बनर्जी, सादिया सिद्दीकी, विकास कुमार, मनुज शर्मा, सुधीर पांडे, किरण खोज, और स्मिता तांबे ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं. फोटो साभार: @instagram
मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म राजी साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आलिया भट्ट एक हिंदुस्तानी जासूस लड़की है, जो देश की रक्षा के लिए पाकिस्तान जाने से भी नहीं कतराती. वो पाकिस्तानी लड़के से शादी करती है जो आर्मी ऑफिसर है. वहां जाकर वो जासूसी करती है, हिम्मत दिखाती है, बलिदान देती है लेकिन आखिर में उसे सिर्फ अकेलापन मिलता है. फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विकी कौशल, जयदीप अहलावत, सोनी राजदान, रजित कपूर, शिशिर शर्मा और आरिफ जकारिया जैसे कलाकार हैं. फोटो साभार: @AliaBhatt/Instagram
रेखा, मनीषा कोईराला, माधुरी दीक्षित और महिमा चौधरी जैसी अभिनेत्रियों के सामने लज्जा में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे उस दौर के बड़े एक्टर भी फीके पड़ते नजर आए. इस फिल्म में महिलाओं पर समाज में होने वाले अत्याचारों और उनके खिलाफ इन एक्ट्रेसेस द्वारा उठाए कदम को दिखाया गया है. फोटो साभार: @instagram