यामी गौतम और आयुष्मान खुराना ने न्यूज18 श रील इवेंट में बॉलीवुड में आउटसाइडर्स होने के बारे में बात की. आयुष्मान ने कहा था कि उन्हें आउटसाइडर होने की वजह से सिर्फ एक ही मौका मिला था. तो हम ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं,जो आउटसाइडर्स हैं और आज बॉलीवुड के बड़े स्टार्स हैं. ये कलाकार अपनी प्रतिभा से बॉलीवुड में स्थापित बड़े एक्टर्स और स्टार किड्स को पीछे छोड़ रहे हैं.
इस क्रम में सबसे पहला नाम कार्तिक आर्यन का आता है. उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से लोगों को अट्रैक्ट किया. लेकिन लंबे संघर्ष के बाद भी काम नहीं मिला. फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी ने उन्हें अलग मुकाम पर दिया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने 'लव आज कल', लुका छुपी, पति, पत्नी और वो जैसी सुपरहिट फिल्में दी. उन्होंने इस साल की पहली सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म 'भूल भुलैया 2' भी दी. उनके पास 'फ्रेडी', 'शहजादा', 'सत्य प्रेम की कथा' समेत कई प्रोजेक्ट हैं.
आयुष्मान खुराना ने हाल में आयोजित हुए न्यूज 18 शो रील इवेंट में कहा कि बतौर आउटसाइडर्स उनके पास एक मौका था. अगर वह पहली ही फिल्म फ्लॉप दे देते तो उन्हें कहीं काम नहीं मिलता. उन्होंने बताया कि विक्की डोनर करने से पहले उन्होंने 5 फिल्में रिजेक्ट की थीं. आयुष्मान ने 'अंधाधुंध', 'आर्टिकल 15', 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीती. इसके बाद फिल्म 'अंदाज' से सक्सेस का स्वाद चखा. उन्होंने 'बर्फी', 'कृष', 'द स्काई इज पिंक', 'मैरीकॉम' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. साल 2017 में उन्होंने हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर भी काम करना शुरू कर दिया. आज बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं.
कैटरीना कैफ ने एक्टिंग की दुनिया में तेलुगु फिल्म बूम से कदम रखा. इसके बाद उन्होंने 'सरकार', 'मैंने प्यार क्यूं किया?', 'नमस्ते लंदन', 'अपने', 'पार्टनर', 'वेलकम', 'रेस', 'सिंह इज किंग', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'टाइगर जिंदा है', 'धूम 3', 'भारत', 'सूर्यवंशी' जैसी सुपरहिट फिल्में दी. वह आज बॉलीवुड में पहले से स्थापित कई बड़ी एक्ट्रेस से भी ऊपर हैं.
अनुष्का शर्मा ने फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी पहली फिल्म सुपरहिट हुई. इसमें वह शाहरुख खान के अपॉजिट थीं. इसके बाद उन्होंने रणवीर सिंह के साथ 'बैंड बाजा बारात' की जो सुपरडुपर हिट हुई. आउटसाइडर होते हुए भी अनुष्का खुद को इतना स्थापित कर लिया कि क्लीन स्लेट फिल्म्स के जरिए फिल्मों और सीरीज को प्रोड्यूस भी करने लगीं. हालांकि वह अब इससे अलग हो गई हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री में बरसों से काम कर रहे हैं लेकिन आउटसाइडर होने की वजह से उन्हें ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिल पाया. मिला भी तो सिर्फ छोटे-मोटे रोल, लेकिन फिल्म 'गैंग ऑफ वासेपुर' ने उनकी पूरी किस्मत बदल दी. वह बॉलीवुड के स्थापित एक्टर बन गए. इतना ही नहीं उन्होंने रजनीकांत जैसे सुपरस्टार के साथ तमिल इंडस्ट्री में भी काम किया. आज उनकी गिनती बॉलीवुड के प्रतिभाशाली एक्टर्स में होती है.
रेखा-श्रीदेवी से ऐश्वर्या-दीपिका तक,इन बॉलीवुड हसीनाओं संग रोमांस कर चुके थलाइवा, एक तो है बेटी की उम्र की
बेटी की शादी ने बदल डाली गांव की तकदीर: धोरों में चौड़ी सड़कें बनी, खजूर के पेड़ लगे, लाइट्स चमकी
रातोंरात मिली शोहरत, अचानक 'योगिनी' बन गई एक्ट्रेस, ब्वॉयफ्रेंड के लिए छोड़ा देश, 21 साल से हैं 'गायब'
गजब देश प्रेम! 26 जनवरी के दिन की शादी, हनीमून छोड़ ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने पहुंचा नागपुर