पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान (Pakistani actress Ayeza Khan) की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं. वे कई पाकिस्तानी नाटकों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. उनमें बॉलीवुड एक्ट्रेसेज (Bollywood Actresses) को लेकर काफी क्रेज है. वे उनकी तरह दिखने की खूब कोशिश करती हैं. वे कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की कॉपी भी कर चुकी हैं. वे इंस्टाग्राम (Ayeza Khan Instagram) पर बॉलीवुड एक्ट्रेस की नकल करते हुए अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रही हैं. (फोटो साभारः Instagram@Sayezakhan.ak)
आयजा खान एक बार ऐश्वर्या राय के लुक में भी नजर आई थीं. एक्ट्रेस का लुक ऐश्वर्या के उस गेटअप से काफी मिलता है, जो उन्होंने अपनी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में कैरी किया था. उन्होंने ऐश्वर्या की तरह पिंक कलर का न सिर्फ लहंगा पहना था, बल्कि मैच करते हुए गहने भी पहने थे और मेकअप भी किया था. (फोटो साभारः Instagram@Sayezakhan.ak/Film Poster)
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री: राजस्थान में सड़कों पर उतरा समर्थकों का सैलाब, दी चेतावनी, कहा...
विशाखापट्टनम बनने जा रही आंध्र प्रदेश की राजधानी, क्या आपने देखे हैं इस शहर के ये टूरिस्ट स्पॉट
Photos : 150 साल पुराना महू-मोरटक्का मीटर गेज ट्रैक बंद, भावुक कर गया ट्रेन का आखिरी सफर
IND vs NZ, 3rd T20I : पृथ्वी शॉ को मौका देने के लिए इस बैटर की बलि चढ़ाएंगे हार्दिक पंड्या! ऐसा होगा प्लेइंग-11