इस फेमस सिंगर का है पाकिस्तान से गहरा रिश्ता, मां ने पढ़ाई के लिए छोड़ दिया था घर, चलाते हैं ये मशहूर बैंड

सिंगर पलाश सेन ने अपने शुरुआती करियर में एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है. उन्होंने सुष्मिता सेन संग 'फिलहाल' में काम किया. लेकिन उन्होंने अपने म्यूजिक पर ध्यान दिया. बतौर सिंगर और म्यूजिशियन उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने हाल में एक इंटरव्यू खुलासा किया कि उनकी मां पाकिस्तान से हैं...

First Published: