चोट की वजह को लेकर सोच रहे हैं तो बता दें कि एक सीन में पंकज त्रिपाठी को बाइक चलानी थी. बस इसी दौरान पंकज त्रिपाठी हादसे का शिकार हो गए. हैरानी इस बात की है पंकज को अपनी चोट की सीरियसनेस का अंदाजा नहीं था. वह फैमिली के साथ स्कॉटलैंड जाने को लेकर काफी एक्साइटेड थे. वेकेशन पर जाने के बाद भी जब उनका दर्द नहीं रुका तो उन्होंने डॉक्टर को दिखाया.
डॉक्टर से मिलने पर पता चला कि इस एक्सिडेंट में उनकी तीन पसलियां फ्रैक्चर हुई हैं. इस बारे में बात करते हुए पंकज ने कहा, 'मैं अपनी सेहत का ख्याल रख रहा हूं. मैं वेट लिफ्टिंग नहीं कर रहा हूं. चलने फिरने में भी काफी एहतियात कर रहा हूं, ताकि पसलियों पर ज्यादा स्ट्रेस नहीं पड़े. मैं अपनी सेहत का पूरा ख्याल रख रहा हूं.'
पंकज ने आगे बताया, 'शूटिंग सेट पर भी फिल्म के क्रू मेंबर मेरा बहुत ख्याल रख रहे हैं. कोई मुझे ऐसे सीन करने को नहीं दे रहा है, जिसमें कोई फिजिकल स्ट्रेस का इस्तेमाल होना है. रणवीर भी मेरी सेहत का बहुत ख्याल रख रहे हैं और दूर से ही मुझसे बात करते हैं, ताकि मुझे चोट ना पहुंचे. सेट पर फिजियोथेरेपिस्ट भी बुलाया गया है, जो मेरी चोट को जल्दी ठीक करने में मदद कर रहा है.'
'बालिका वधू' की भोली सी 'आनंदी' हो गई हैं काफी ग्लैमरस, छोड़ी टीवी इंडस्ट्री, अब कर रहीं ये काम
हार्दिक की तरह थोड़े स्टाइलिश-थोड़े जिंदादिल थे पापा, 1 अजीब आदत पर कृणाल भी हुए हैरान, MI से जुड़ा है किस्सा
NASA की सबसे बड़ी चेतावनी, धरती पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा, अंतरिक्ष से आएगी मुसीबत
भारत की 6 खतरनाक और खूबसूरत सड़कें, हैवी ड्राइवर की बंध जाती है घिग्गी, क्या आप चलाएंगे यहां गाड़ी